• Mon. Sep 9th, 2024

विशेष योग्यता रखने वाले व्यक्तित्व सदैव सम्मान के पात्र – मुख्यमंत्री डॉ. यादव

विशेष योग्यता रखने वाले व्यक्तित्व सदैव सम्मान के पात्र – मुख्यमंत्री डॉ. यादव
DrMohanYadav,mpcm,madhyapradeshnews,MadhyaPradeshमानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी में हुआ दीक्षांत समारोह
अभिनेता श्री रघुवीर यादव, कबीर भजन गायक श्री कालूराम बामनिया सहित 12 विभूतियों को मानद उपाधि और स्नातकों को मिली उपाधि

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली हस्तियों को एक मंच पर सम्मानित करना एक तरह की राष्ट्र कल्याण की गतिविधि है। प्रदेश के पद्मश्री सम्मान प्राप्त कबीर भजन गायक श्री कालूराम बामनिया, प्रख्यात अभिनेता श्री रघुवीर यादव और आचार्य पुंडरीक गोस्वामी सहित 12 विशिष्ट प्रतिभाओं को मानद उपाधि देकर मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने सराहनीय कार्य किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इन प्रतिभाओं सहित यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों को उपाधि प्राप्त होने पर बधाई दी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उच्च शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने की। विधायक श्री रामेश्वर शर्मा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि विशेष योग्यता रखने वाले व्यक्तित्व सदैव सम्मान के पात्र होते हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भारत के सुरक्षा सलाहकार के रूप में श्री अजीत कुमार डोभाल के सेवाएं लेने का उदाहरण देते हुए कहा कि योग्यता को प्रोत्साहन से राष्ट्र का हित सुनिश्चित होता है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने मानसरोवर यात्रा पर जाने के लिए श्रद्धालुओं के लिए चीन द्वारा उत्पन्न की गई बाधाओं को दूर करते हुए अन्य मार्ग के रूप में समाधान निकाला। आज भारत विश्व के शक्तिशाली राष्ट्रों में शामिल है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि शिक्षा प्राप्त करना, कागज से बनी डिग्री प्राप्त करना नहीं, बल्कि जीवन में यश दिलवाने वाली प्रक्रिया है, जो सभी के मन में अमिट छाप छोड़ने में सक्षम होती है। इस पृथ्वी पर ऐसे भी उदाहरण मिलते हैं, जब अष्टावक्र जैसे उद्भट विद्वान और महान ऋषि की हंसी उड़ाने से भी लोग नहीं चूके, लेकिन प्रतिभा को छुपाया नहीं जा सकता। मानसरोवर विश्वविद्यालय द्वारा संगीत, साहित्य, शिक्षा, आध्यात्म, अभिनय और अन्य क्षेत्रों से जुड़ी विशेष प्रतिभाओं को मानद उपाधि प्रदान किया जाना लाखों लोगों को प्रेरणा देने वाला कार्य है।

प्रारंभ में ग्लोबल यूनिवर्सिटी की ओर से कुलपति श्रीमती मंजुला तिवारी ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव का स्वागत किया। श्री गौरव तिवारी ने स्वागत भाषण दिया। मंच पर आरोग्य भारती के पदाधिकारी डॉ. अशोक वार्ष्णेय एवं श्री ए.एस. यादव, निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के सभापति श्री भरत शरण सिंह भी उपस्थित थे। प्रारंभ में सामूहिक राष्ट्रगान हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. यादव और अतिथिगण ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप जलाकर दीक्षांत समारोह का शुभारंभ किया।
==================================================
विशेष योग्यता रखने वाले व्यक्तित्व सदैव सम्मान के पात्र – मुख्यमंत्री डॉ. यादव
DrMohanYadav,mpcm,madhyapradeshnews,MadhyaPradesh

 

 

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *