• Sun. Sep 22nd, 2024

राखी के पावन पर्व पर जबलपुर जिले में बहनों के लिये भाईयों ने स्वयं शौचालय का निर्माण कर मिसाल पेश की

भोपाल : मंगलवार, अगस्त 8, 2017
राखी के पावन पर्व पर जबलपुर जिले में बहनों के लिये भाईयों ने स्वयं शौचालय का निर्माण कर मिसाल पेश की है।

ग्राम हिनौतिया-बारहा में बड़ी बहनों के लिए तीन भाईयों ने स्वयं शौचालय का निर्माण कर उन्हें उपहार स्वरूप दिये ताकि बहनों को खुले में शौच जैसी विवशता से मुक्ति मिल सके। रोशन, गोविन्द और आशीष ने एम.टेक में अध्ययनरत अपनी बड़ी बहन द्वारा रक्षाबंधन के पर्व पर राखी बंधवाकर यह उपहार दिये।

इस मौके पर  आयोजित कार्यक्रम में सुनील श्रीपाल ने सुश्री विनीता झारिया द्वारा राखी बांधे जाने पर उन्हें शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रूपए का चेक भेंट किया।  कार्यक्रम में 12 वर्षीय साहिल रजक को कारीगरों के साथ अपनी छोटी बहन कुमकुम के लिए शौचालय निर्माण में योगदान देने पर कलेक्टर ने 5 हजार रूपए की मदद देने की घोषणा की।

कलेक्टर श्री महेशचन्द्र चौधरी और सीईओ सुश्री हर्षिका सिंह जिले की जबलपुर जनपद पंचायत के ग्राम हिनौतिया-बारहा पहुंचे और इस मिसाल के साक्षी बने।

 

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *