• Mon. May 6th, 2024

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद से आज देश की पहली क्षेत्रीय रेल-रेपिडेक्स को रवाना किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद से आज देश की पहली क्षेत्रीय रेल-रेपिडेक्स को रवाना किया
narendramodi,RapidRail

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद से देश की पहली क्षेत्रीय रेल-रेपिडेक्स को रवाना किया। श्री मोदी ने देश के पहले क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आर.आर.टी.एस.) के प्राथमिकता खंड का भी उद्घाटान किया।

पहले चरण में 17 किलोमीटर की दूरी कवर होगी, जिसमें साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक की यात्रा होगी और इस मार्ग पर गाजियाबाद, गुलधर और दुहाई स्टेशन होंगे। श्री मोदी रैपिडेक्स ट्रेन पर सवार भी हुए, जिसका नाम ‘नमो भारत’ रखा गया है। ट्रेन में उन्होंने सह-यात्रियों के साथ बातचीत की, जिन्‍होंने प्रधानमंत्री के साथ अपने अनुभव साझा किए और बताया कि इस ट्रेन-सेवा का क्या सकारात्मक प्रभाव होगा।

प्रधानमंत्री साहिबाबाद में एक सार्वजनिक कार्यक्रम की भी अध्यक्षता करेंगे और वहां मौजूद लोगों को संबोधित करेंगे। वे आज बेंगलुरु मेट्रो के पूर्वी-पश्चिमी गलियारे के दो खण्डों को भी राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे।

आपको बता दें कि क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आर.आर.टी.एस.) क्षेत्रीय परिवहन की अत्याधुनिक प्रणाली और विश्‍व की सर्वोत्तम व्यवस्था के समतुल्य है। देशभर में क्षेत्रीय संपर्क में आवश्यक परिवर्तन करने की प्रधानमंत्री की दृष्टि के अनुरूप आर.आर.टी.एस. परियोजना विकसित की जा रही है। आर.आर.टी.एस. नई रेल आधारित उच्‍च गति से चलने वाली परिवहन व्यवस्था है।

दिलचस्प है कि इस रेलगाडी का डिजाइन इस प्रकार से तैयार किया गया है, कि यह 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है। उच्‍च रफ्तार की यह रेलगाडी हर 15 मिनट पर चलेगी और जरूरत पड़ने पर इसकी बारम्‍बारता 5 मिनट भी की जा सकती है।
======================================Courtesy================
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद से आज देश की पहली क्षेत्रीय रेल-रेपिडेक्स को रवाना किया
narendramodi,RapidRail

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *