• Thu. May 2nd, 2024

चेन्‍नई में एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने पाकिस्‍तान को 4-0 से हराया

चेन्‍नई में एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने पाकिस्‍तान को 4-0 से हराया
hockey,asianchampionstrophy,india,pakistanहॉकी में भारत ने कल रात चेन्‍नई में एशियन चैम्‍पियन ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए ग्रुप चरण के फाइनल मैच में पाकिस्‍तान को 4-0 से हरा दिया। भारतीय कप्‍तान हरमनप्रीत सिंह ने दो गोल बनाए, जबकि जुगराज सिंह और मनदीप सिंह ने एक-एक गोल बनाए। ग्रुप चरण में जीत दर्ज करने के साथ भारत इस र्स्‍पधा में एकमात्र अपरा‍जित टीम है। भारत अब चार जीत दर्ज करने और एक मैच की बराबरी के बाद 13 अंकों के साथ शीर्ष पर है। जबकि पाकिस्‍तान इस र्स्‍पधा से बाहर हो गया है। मलेशिया ने आज सुबह कोरिया को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला जापान से होगा और शुक्रवार को मलेशिया की टीम कोरिया के आमने सामने होगी।
=================================Courtesy==================
चेन्‍नई में एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने पाकिस्‍तान को 4-0 से हराया
hockey,asianchampionstrophy,india,pakistan

 

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published.