• Fri. Apr 19th, 2024

पूर्वोतर में विजय मोदी सरकार की बढ़ती लोकप्रियता का प्रतीक- नंदकुमारसिंह चौहान

25/06/2017
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री नंदकुमारसिंह चौहान ने कहा कि देश के अन्य प्रांतों की तरह पार्टी का परचम असम के बाद पूर्वोत्तर के पहाड़ी राज्यों में भी फहरा रहा है। हाल में संपन्न हुए करवी छठी अनुसूचित स्वायत्तशासी परिषद के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने 26 सीटों में से 24 सीटो पर परचम फहराकर 66 वर्षो से काबिज कांग्रेस को परिषद की सत्ता से बाहर कर दिया है। कांग्रेस को 26 सीटों में एक भी सीट हासिल नहीं हुई है।
उन्होंने कहा कि करवी स्वायत्तशासी परिषद के चुनाव ने देश की जनता का मूड परिलक्षित कर दिया है। करवी स्वायत्तशासी परिषद का गठन 1951 में हुआ था और तभी से कांग्रेस परिषद की सत्ता में थी।

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published.