• Fri. May 17th, 2024

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा-भारत का लक्ष्‍य प्रत्‍येक व्‍यक्ति को स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं किफायती दाम पर सुलभ कराना है

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा-भारत का लक्ष्‍य प्रत्‍येक व्‍यक्ति को स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं किफायती दाम पर सुलभ कराना है
@narendramodi

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि भारत का लक्ष्‍य प्रत्‍येक व्‍यक्ति को स्‍वास्‍थ्‍य की सभी सुविधाएं सरलता से उपलब्‍ध कराना है। उन्‍होंने कहा कि देश की प्राथमिकता बिना किसी भेदभाव के सभी को ऐसी सुविधाएं उपलब्‍ध कराना है। वे आज नई दिल्‍ली के प्रगति मैदान में एडवांटेज हेल्‍थ केयर इंडिया 2023- एक धरती, एक स्वास्थ्य के छठे संस्करण का वर्चुअल उद्घाटन कर रहे थे।

टिकाऊ वैश्विक स्‍वास्‍थ्‍य सेवा व्‍यवस्‍था के महत्‍व का उल्‍लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि विश्‍व के सभी देशों को स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं की चुनौतियों से निपटना चाहिए और भारत की जी-20 अध्यक्ष के दौरान अन्‍य मुद्दों के साथ इस मुद्दे पर अधिक ध्‍यान दिया जा रहा है। देश में उचित और सबके लिए पर्याप्‍त स्‍वास्‍थ्‍य सेवा तंत्र की सराहना करते हुए श्री मोदी ने कहा कि देश में सरकार पोषित स्‍वास्‍थ्‍य बीमा सुविधा की योजना विश्‍व में सबसे बडी योजना है। उन्‍होंने कहा कि आयुष्‍मान भारत योजना के अंतर्गत देश के पचास करोड से अधिक लोगों को स्वास्थ्य की सेवाएं उपलब्‍ध हैं। इनमें से चालीस करोड़ से अधिक लोगों का नि:शुल्‍क इलाज की सुविधा मिली हुई है।

प्रधानमंत्री ने इस क्षेत्र में कार्यरत भारतीय डॉक्‍टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की कार्यकुशलता और प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए कहा कि विश्‍व के विभिन्‍न क्षेत्रों में स्वास्थ्य संबंधी भारतीय विशेषज्ञों का उपयोग किया जा रहा है।
===================================Courtesy===========================
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा-भारत का लक्ष्‍य प्रत्‍येक व्‍यक्ति को स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं किफायती दाम पर सुलभ कराना है

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *