• Thu. Dec 12th, 2024

गृह मंत्री अमित शाह ने छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित शिव सृष्टि थीम पार्क का पुणे में उद्घाटन किया

गृह मंत्री अमित शाह ने छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित शिव सृष्टि थीम पार्क का पुणे में उद्घाटन किया
chatrapatishivajimaharaj,shivajimaharaj,shivshristithemeparkगृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि शिव साहिर बाबासाहेब पुरंदरे ने छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रामाणिक इतिहास का प्रसार कर एक महान कार्य किया था। आज पुणे में अंबेगांव में शिवाजी महाराज के इतिहास को दर्शाने वाले शिवसृष्टि पार्क के पहले चरण का लोकार्पण करते हुए उन्‍होंने कहा कि शिवाजी महाराज पर पुरंदरे का अनुसंधान अनूठा है क्‍योंकि उन्‍होंने इस महान मराठा योद्धा के वास्‍तविक इतिहास से जुड़े तथ्‍यों और साक्ष्‍यों को जुटाने में अपनी जीवन के लगभग 50 वर्ष लगा दिए थे। श्री शाह ने कहा कि श्री पांडुरंगे के नाटक जनता राजा के गुजरात में मंचन से उपजे प्रभाव से वे स्‍वयं परिचित रहे हैं।

लोकार्पण के अवसर पर महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप-मुख्‍यमंत्री देवेन्‍द्र फडणवीस भी मौजूद थे।

अंबेगांव में शिवसृष्टि का पहला चरण श्री पांडुरंगे की अवधारणा पर तैयार किया गया है जिसके सरकारवाड़ा में 17वीं सदी की दुलर्भ और ऐतिहासिक धरोहर संरक्षित है। इस पार्क में सिंहगढ़, राजगढ़, पुरंदर, विशालगढ़, प्रतापगढ़, सिंधदुर्ग और देवगिरी के किलों से जुड़ी दुर्लभ जानकारी मौजूद है। शिवसृष्टि में आगरा से छत्रपति शिवाजी महाराज के बच निकलने की रोमांचक घटना का ऑडियो-विजुअल और थ्री-डी में आनंद लिया गया है। इस पार्क की टिकट ऑनलाइन उपलब्ध है जिसका शुल्क तीन सौ रूपये है।
==========================Courtesy================
गृह मंत्री अमित शाह ने छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित शिव सृष्टि थीम पार्क का पुणे में उद्घाटन किया
chatrapatishivajimaharaj,shivajimaharaj,shivshristithemepark

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *