• Sat. Apr 20th, 2024

गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने झारखंड के देवघर में 450 करोड रूपये लागत के नैनो यूरिया संयंत्र का शिलान्‍यास किया

गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने झारखंड के देवघर में 450 करोड रूपये लागत के नैनो यूरिया संयंत्र का शिलान्‍यास किया
AmitShahकेंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने झारखंड के देवघर जिले के जसीडीह में 450 करोड़ रुपये के इफको नैनो यूरिया तरल उर्वरक संयंत्र की आधारशिला रखी। यह इफको की पांचवीं उर्वरक इकाई है। यह संयंत्र सालाना छह करोड़ नैनो यूरिया की बोतलों का उत्पादन करेगा। इस संयंत्र से झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल तथा ओडिसा के किसानों को उर्वरकों की आपूर्ति की जाएगी।

केंद्रीय मंत्री श्री शाह ने प्राकृतिक और जैविक खेती पर जोर देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमि संरक्षण को एक प्रमुख मुद्दा बनाया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने नैनो यूरिया के अनुसंधान से लेकर उत्पादन तक की प्रक्रिया को तेज करने के उपाय किए हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज लगभग पांच देशों को तरल यूरिया का निर्यात किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इफको द्वारा बनाए गए तरल यूरिया से भारत के किसानों के साथ-साथ विश्वभर के किसानों को भी मदद मिलेगी।
=============================Courtesy================
गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने झारखंड के देवघर में 450 करोड रूपये लागत के नैनो यूरिया संयंत्र का शिलान्‍यास किया
AmitShah

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published.