• Sun. Nov 10th, 2024

महिला नेत्र परीक्षण शिविरों में 32 हजार 813 महिलाएं लाभान्वित

सतना | 28-मई-2017
सतना जिले में कलेक्टर नरेश पाल के निर्देशन में संचालित किये जा रहे नवाचारों में 35 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं के नेत्र परीक्षण और आवश्यकतानुसार चश्मा वितरण, मोतियाबिन्द आपरेशन और उपचार की निःशुल्क व्यवस्था के लिए ग्रामोदय अभियान के साथ बड़े- बड़े ग्रामों में 15 अप्रैल से 30 मई तक महिला नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। अभियान के प्रारंभ से अब तक 41 दिनों में इन नेत्र शिविरों में 32 हजार 813 महिलाओं के नेत्र परीक्षण किये गयें। इनमें से आवश्यकतानुसार 20490 महिलाओं को निःशुल्क चश्मा वितरण किया गया तथा 2390 महिलाओ को मोतियाबिंद के आपरेशन हेतु चिन्हित कर 197 महिलाओ की मोतियाबिंद के आपरेशन सर्जरी की गई है। कलेक्टर नरेश पाल ने बताया कि सदगुरू नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट और समरिटन सोसायटी नेत्र अस्पताल पतेरी सतना के सहयोग से संचालित नवाचार के अभियान में लगभग एक लाख महिलाओं के नेत्र परीक्षण और 20 हजार निःशुल्क चश्मा वितरण का लक्ष्य रखा गया है।

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *