• Thu. May 9th, 2024

मुख्यमंत्री चौहान ने किया शासकीय केलेंडर का विमोचन
#madhyapradeshnewsdiary,#shivrajsinghchouhan,#mpcm,#mpnews,#madhyapradeshnews,#todayindia,#todayindia24,#todayindialive,calendar,madhyapradeshgovernmentcalendarवर्ष 2023 के शासकीय केलेंडर, शीट केलेंडर, नोटबुक और ई-डायरी का विमोचन

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मुख्यमंत्री निवास समत्व भवन में मध्यप्रदेश शासन के वर्ष 2023 के शासकीय केलेंडर, शीट केलेंडर, नोटबुक और ई-डायरी का विमोचन किया। इस अवसर पर मंत्रीगण उपस्थित थे।

अद्भुत मध्यप्रदेश है केलेण्डर की थीम

मध्यप्रदेश शासन का वर्ष 2023 का केलेंडर “अद्भुत मध्यप्रदेश” की थीम पर है। केलेंडर के चित्रों में जो विषय प्रमुख रूप से लिए गए हैं, उनमें प्रधानमंत्री श्री मोदी की उपस्थिति में मध्यप्रदेश में अफ्रीका से लाकर चीतों को बसाने की शुरूआत, स्व-सहायता समूहों के सशक्तिकरण सम्मेलन, जल जीवन मिशन के कार्य, लाड़ली लक्ष्मी योजना, एक जिला एक उत्पाद योजना, अंकुर अभियान, सीएम राइज स्कूल, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेसा अधिनियम लागू करने की उपलब्धि, मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में हितग्राहियों को चिन्हित कर लाभान्वित करने आदि को चित्रों के माध्यम से सामने लाया गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बहुरंगी और आकर्षक ढंग से आकल्पित केलेंडर की साज-सज्जा की प्रशंसा की।
===================================================
मुख्यमंत्री चौहान ने किया शासकीय केलेंडर का विमोचन
#madhyapradeshnewsdiary,#shivrajsinghchouhan,#mpcm,#mpnews,#madhyapradeshnews,#todayindia,#todayindia24,#todayindialive,calendar,madhyapradeshgovernmentcalendar

 

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *