• Sat. Apr 27th, 2024

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने नववर्ष के अवसर पर लोगों को बधाई दी

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने नववर्ष के अवसर पर लोगों को बधाई दी
HappyNewYearराष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नववर्ष 2023 के अवसर पर लोगों को बधाई दी है। राष्ट्रपति ने अपने संदेश में आशा व्यक्त की कि नया वर्ष प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में नई खुशियां, नए लक्ष्य, प्रेरणा और अधिक उपलब्धियां लाएगा। राष्ट्रपति ने लोगों से स्वयं को देश की एकता, अखंडता और समावेशी विकास के लिए समर्पित करने की अपील की है। उन्होंने गौरवपूर्ण राष्ट्र और लोगों के लिए 2023 में प्रगति और समृद्धि की शुभकामनाएं दी हैं।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने संदेश में कहा है कि ये आनंदपूर्ण क्षण तीव्र विकास के मार्ग को सुनिश्चित करने के लिए अधिक शक्ति के साथ प्रयासों को जारी रखने का अवसर है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र पहली बार तेज़ी से आगे बढ़ रहा है और यह विकास, अवसर और निवेश के लिए पसंददीदा वैश्विक स्थान है। उपराष्ट्रपति ने लोगों से नये वर्ष में भारत को प्रगति और समृद्धि की ऊंचाइयों तक ले जाने की अपील की है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नव वर्ष 2023 के अवसर पर लोगों को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि यह नया वर्ष प्रत्येक के लिए आशा, प्रसन्नता और सफलताओं से परिपूर्ण रहे। उन्होंने सभी के लिए बेहतर स्वास्थ्य के आशीर्वाद की कामना की है।
======================Courtesy================
राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने नववर्ष के अवसर पर लोगों को बधाई दी
HappyNewYear

 

 

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published.