• Thu. Sep 19th, 2024

बीमार माँ को लेकर अस्पतालों में भटका , डॉक्टर न होने से मौत

२७/०५/२०१७
भोपाल , शहर के तीन बड़े अस्पतालों ने एक महिला का उपचार करने से मना कर दिया | उपचार नहीं मिलने आखिरकार उस महिला ने तड़पते हुए दम तोड़ दिया | भोपाल मेमोरियल अस्पताल एन्ड रिसर्च सेन्टर और कमला नेहरू गैस राहत अस्पताल से गैस पीड़ित मरीज को भगा देने की शुक्रवार को मृतक के परिजनों ने गैस राहत मॉनिटरिंग कमेटी से की | पुराने भोपाल निवासी जाहिरा बी किडनी रोग से पीड़ित थी | वो ( बी एम् एच र सी) की टीलाजमालपुरा इस्तिथ मिनी यूनिट में अपना उपचार करा रही थी | २२ मई को तबियत ज्यादा ख़राब हुई तो तो उनका बेटा उनको भोपाल मेमोरियल अस्पताल एन्ड रिसर्च सेन्टर लेकर गया | डॉक्टरों ने भर्ती करने का यह कहकर मना कर दिया कि उनके यहाँ पर्याप्त व्यवस्थाएं एवं उपकरण नहीं है का बोलकर कमला नेहरू गैस राहत अस्पताल जाने को कह दिया | जाहिरा बी का बेटा उनको कमला नेहरू अस्पताल ले आया | यहाँ भी व्यवस्थाओ के न होने की बात हमीदिया अस्पताल जाने का बोल दिया | हमीदिया में भी दो घंटे इलाज के लिए खड़े रहे वहां भी जाहिरा बी को इलाज नहीं मिला | मजबूरन जाहिरा बी को एक निजी अस्पताल में ले जाया गया | समय पर इलाज ने मिलने से जाहिरा बी की मौत हो गई |

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *