• Mon. May 6th, 2024

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा – भारत उज्‍जवल भविष्य के लिए नई शिक्षा प्रणाली तैयार कर रहा है

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा – भारत उज्‍जवल भविष्य के लिए नई शिक्षा प्रणाली तैयार कर रहा है
#narendramodi,#PM,#primeministerofindia,#todayindialive,#todayindia24,neweducationpolicy,swaminarayangurukul

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के उज्जवल भविष्य को आकार देने के लिए शिक्षा प्रणाली और शिक्षण संस्थानों की भूमिका पर ज़ोर दिया है। श्री मोदी ने कहा है कि आज़ादी का अमृत काल के दौरान भारत प्रत्येक स्तर पर शिक्षा के बुनियादी ढांचे और नीतियों को विकसित करने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है। श्री मोदी आज गुजरात के राजकोट में श्री स्वामीनारायण गुरूकुल के 75वें अमृत महोत्सव को वीडियो कांफ्रेंस के जरिये संबोधित कर रहे थे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 से पहले की तुलना में देश में भारतीय प्रबंधन संस्थानों, भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थानों, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थानों की संख्या में तेजी से 65 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि नए शिक्षा नीति के साथ भारत भविष्य के लिए नई शिक्षा प्रणाली तैयार कर रहा है। उन्होंने कहा कि इसके परिणाम स्वरूप अगली पीढ़ियां नई प्रणाली में शिक्षित होंगी और आदर्श नागरिक बनेंगी।

श्री मोदी ने अगले 25 वर्ष की यात्रा में संतों के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि आज देश डिजिटल इंडिया, आत्मनिर्भर भारत, वोकल फॉर लोकल, प्रत्येक जिले में 75 अमृत सरोवर और एक भारत श्रेष्ठ भारत के विचार के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि इन सामाजिक बदलाव की परियोजनाओं में प्रत्येक व्यक्ति के योगदान का करोड़ों लोगों के जीवन पर प्रभाव पड़ेगा।

जीवन के लक्ष्य के रूप में ज्ञान अर्जित करने की भारतीय परंपरा का उल्लेख करते हुए उन्‍होंने कहा कि जब दुनिया के दूसरे हिस्से अपनी सत्ता के कारण पहचाने जाते थे, तब भारत की पहचान उसके गुरूकुलों से जुड़ी थी। उन्होंने कहा कि नालंदा और तक्षशिला को भारत के प्राचीन गौरव के पर्याय के रूप में जाना जाता है। श्री मोदी ने भारतीय प्राचीन गुरूकुल प्रणाली में लैंगिक समानता और संवेदनशीलता का उल्लेख किया और कन्या गुरूकुल आरंभ करने के लिए स्वामीनारायण गुरूकुल की सराहना की।

श्री मोदी ने राष्ट्र को और सुदृढ़ करने के लिए गुरूकुल के विद्यार्थियों से कम से कम 15 दिन के लिए पूर्वोत्तर भारत की यात्रा करने और लोगों से जुड़ने का अनुरोध किया।

हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि पांच दिन तक चलने वाले अमृत महोत्सव का उद्घाटन गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने राजकोट में बृहस्पतिवार को किया था। समारोह में भारी संख्या में सन्त, अध्यात्मिक गुरू और श्रद्धालु भाग ले रहे हैं।
===========================Courtesy===============
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा – भारत उज्‍जवल भविष्य के लिए नई शिक्षा प्रणाली तैयार कर रहा है
#narendramodi,#PM,#primeministerofindia,#todayindialive,#todayindia24,neweducationpolicy,swaminarayangurukul

 

 

 

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *