• Sun. Sep 15th, 2024

इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर दूसरी बार ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट विश्वकप जीता

इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर दूसरी बार ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट विश्वकप जीता
cricket,T20worldcup,banstoks,josebatlar,england,t20worldcup2022winner

इंग्लैंड ने दूसरी बार टी-ट्वेंटी क्रिकेट विश्वकप जीत कर इतिहास रचा है। उसने कल मेलबर्न में पाकिस्तान को एक ओवर शेष रहते पांच विकेट से हराया। इंग्लैंड इस समय वर्तमान एकदिवसीय और टी-ट्वेंटी विश्वकप चैम्पियन है।

पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 138 रन का लक्ष्य दिया था। जोस बटलर ने 17 गेंदों में 26 रन और बेन स्टोक्स ने नाबाद 52 रन का योगदान किया।

पाकिस्तान के हारिस रउफ ने दो विकेट लिए। शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम और शादाब खान को एक-एक विकेट मिले। इंग्लैंड के सैम करेन को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया।
===========================Courtesy===================
इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर दूसरी बार ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट विश्वकप जीता
cricket,T20worldcup,banstoks,josebatlar,england,t20worldcup2022winner

 

 

 

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *