• Fri. Apr 19th, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्‍तराखण्‍ड में तीन हजार चार सौ करोड रूपये से अधिक लागत की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्‍तराखण्‍ड में तीन हजार चार सौ करोड रूपये से अधिक लागत की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी
kedarnathdham,badrinathdham,#narendramodi,#PM,#primeministerofindia,#todayindialive,#todayindia24प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि वे केदारनाथ और ब्रदीनाथ धाम आकर और आशीर्वाद पाकर धन्‍य हो गये। चमोली जिले के माणा गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि नये रोप-वे के निर्माण से गौरीकुंड से केदारनाथ की दूरी कम होगी और तीर्थयात्रिओं को सुविधा होगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सवेरे उत्तराखंड में केदारनाथ और बद्रीनाथ धामों में पूजा-अर्चना की। श्री मोदी ने उत्तराखंड के विकास के लिए 34 अरब रुपये से अधिक की संपर्क परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इनमें गौरीकुंड से केदारनाथ और गोविंद घाट से हेमकुंड साहिब को जोड़ने वाली दो नई रोपवे परियोजनाएं शामिल हैं। श्री मोदी लगभग एक हजार करोड़ रुपये की लागत से सड़क चौड़ीकरण परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे, जिससे सीमावर्ती क्षेत्रों में सभी मौसम के अनुकूल सड़क संपर्क उपलब्ध होगा। इन परियोजनाओं से गढ़वाल क्षेत्र में संपर्क और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

श्री मोदी मंदाकिनी आस्थापथ और सरस्वती आस्थापथ के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी करेंगे।
==========================Courtesy=====================
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्‍तराखण्‍ड में तीन हजार चार सौ करोड रूपये से अधिक लागत की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी
kedarnathdham,badrinathdham,#narendramodi,#PM,#primeministerofindia,#todayindialive,#todayindia24

 

 

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published.