• Sat. May 18th, 2024

17वां प्रवासी भारतीय दिवस अधिवेशन की वेबसाइट जारी

17वां प्रवासी भारतीय दिवस अधिवेशन की वेबसाइट जारी
pravasibhartiyadiwasविदेश मंत्री डॉक्‍टर एस जयशंकर ने आज मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और विदेश राज्‍य मंत्री वी मुरलीधरन के साथ मिलकर वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से 17वां प्रवासी भारतीय दिवस अधिवेशन की वेबसाइट जारी की। अगले वर्ष जनवरी में मध्‍य-प्रदेश के नगर इन्‍दौर में 17वां प्रवासी भारतीय दिवस अधिवेशन शुरू होगा।

इस अवसर पर डॉक्‍टर जयशंकर ने कहा कि मोदी सरकार ने तीन करोड़ 20 लाख से अधिक प्रवासियों को उच्‍च प्राथमिकता दी है। विदेश मंत्री ने विश्‍वास व्‍यक्‍त किया कि अधिवेशन, वैश्विक कोरोना महामारी के बाद ये महत्‍वपूर्ण अधिवेशन होगा।

इस अवसर पर विदेश मंत्रालय के पासपोर्ट, वीजा और प्रवासी भा‍रतीयों से सम्‍बद्ध प्रभाग के वाणिज्‍य दूतावास में सचिव औसाफ सईद उपस्थित थे।

प्रत्‍येक वर्ष नौ जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर महात्‍मा गांधी के नौ जनवरी 1915 को दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटने का भी स्‍मरण किया जाता है।
====================Courtesy=======================
17वां प्रवासी भारतीय दिवस अधिवेशन की वेबसाइट जारी
pravasibhartiyadiwas

 

 

 

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *