• Thu. Apr 18th, 2024

गृह मंत्रालय ने कहा- अवैध रोहिंग्‍या प्रवासियों को नई दिल्‍ली के बक्‍करवाला क्षेत्र में ई डब्‍ल्‍यू एस फ्लैट देने के बारे में कोई निर्देश नहीं दिया

गृह मंत्रालय ने कहा- अवैध रोहिंग्‍या प्रवासियों को नई दिल्‍ली के बक्‍करवाला क्षेत्र में ई डब्‍ल्‍यू एस फ्लैट देने के बारे में कोई निर्देश नहीं दिया
rohingyaगृह मंत्रालय ने स्‍पष्‍ट किया है कि उसने रोहिंग्‍या अवैध प्रवासियों को नई दिल्‍ली के बक्‍करवाला क्षेत्र में ई डब्‍ल्‍यू एस फ्लैट देने के बारे में कोई निर्देश नहीं दिया है। राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्‍ली सरकार ने रोहिंग्‍या शरणार्थियों को नए स्‍थान पर स्‍थानांतरित करने का प्रस्‍ताव किया है। गृह मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि उसने दिल्‍ली सरकार को निर्देश दिया है कि वह सुनिश्चित करे कि अवैध विदेशी रोहिंग्‍या मदनपुर खादर के कंचन कुंज क्षेत्र में मौजूदा स्‍थान पर ही रहे। मंत्रालय ने कहा है कि अवैध विदेशियों को उनके सम्‍बद्ध देश में वापस भेजने का मामला विदेश मंत्रालय के साथ उठाया गया है। गृह मंत्रालय के अनुसार अवैध विदेशी कानून के मुताबिक वापस भेजे जाने तक हिरासत केंद्र में रखे जाएंगे। दिल्‍ली सरकार ने वर्तमान स्‍थान को हिरासत केंद्र घोषित नहीं किया है और उसे कहा गया है कि वह तत्‍काल ऐसा करे।
============================Courtesy=======================
गृह मंत्रालय ने कहा- अवैध रोहिंग्‍या प्रवासियों को नई दिल्‍ली के बक्‍करवाला क्षेत्र में ई डब्‍ल्‍यू एस फ्लैट देने के बारे में कोई निर्देश नहीं दिया

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published.