• Mon. Sep 16th, 2024

कुपोषित बच्चों का सही आकलन न मिलने पर कलेक्टर ने जताई नाराजगी

आधा दर्जन से ऊपर सुपरवाईजरों के खिलाफ दो-दो वेतन वृद्धि रोकने की कार्यवाही
सिंगरौली | 16-मई-2017कलेक्टर श्री शिव नारायण सिंह चौहान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में महिला बाल विकास की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिसमें पूरक पोषण आहार के हितग्राहियों की जानकारी पोषण स्तर अंतर्गत वजन से छुटे बच्चों की जानकारी एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मिनी कार्यकर्ता के रिक्त पड़े पदों की जानकारी, आंगनवाड़ी केन्द्र भवनों की जानकारी, टीकाकरण एवं एनआरसी के तहत भर्ती कराये गये बच्चों की जानकारी, आधार कार्ड की समीक्षा, सुकन्या योजना, मातृत्व सहयोग योजना, लालिमा योजना, सीएम हेल्प लाईन पर प्राप्त आवेदन पत्रों के निराकरण की समीक्षा की गई।
कलेक्टर श्री चौहान के द्वारा एनआरसी में कुपोषित बच्चों का सही आकलन न मिलने के कारण नाराजगी व्यक्त करते हुए आधा दर्जन से ऊपर सुपरवाईजरों की दो-दो वेतन वृद्धि रोकने का निर्देश देते हुए महिला बाल विकास अधिकारी एवं परियोजना अधिकारियों पर भी कड़ी नाराजगी व्यक्त किए। कलेक्टर ने निर्देश दिया कि कुपोषित बच्चों का सही आकलन हो एवं अपने-अपने क्षेत्रों के ऐसे बच्चों को तत्काल एनआरसी में भर्ती कराया जाये। कलेक्टर के द्वारा एक सप्ताह का समय देते हुए निर्देश दिया गया है कि यदि कार्य में लापरवाही की गई तो संबंधित क्षेत्र के सुपरवाईजरों को निलंबित करने की भी कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर के द्वारा यह भी निर्देश दिया गया कि क्षेत्र का टीकाकरण एवं आधार कार्ड शत प्रतिशत किया जाना सुनिश्चित करें एवं सीएम हेल्प लाईन पर प्राप्त शिकायतों का निराकरण तीन दिवस के अन्दर कर मुझे अवगत कराया जाये। बैठक के दौरान महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती सुभद्र मैनपुरी, महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री बृजेश जैन, परियोजनाधिकारी श्री अरविन्द सिंह चन्देल, श्रीमती कंचनमाला पाण्डेय परियोजनाधिकारी के साथ-साथ अन्य परियोजनाधिकारी व सुपरवाईजर मौजूद थे।

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *