• Sun. May 12th, 2024

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने खुद स्वयं कचरा उठा कर स्वच्छता का दिया संदेश

भोपाल : मंगलवार, मई 16, 2017
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अमरकंटक में स्वयं सफाई कर ‘समग्र स्वच्छता’ का संदेश दिया और अन्य लोगों के लिए प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत किया।

मुख्यमंत्री ने स्वच्छता को समुदाय के लिए जरूरी बताते हुए कहा कि स्वच्छता के लिए हर नागरिक को स्वयं आगे आकर काम करना होगा और संकल्पित होकर जुटना होगा। समग्र स्वच्छता के लक्ष्य को इसी तरह प्राप्त किया जा सकता है। स्वच्छता को हरेक नागरिक और समुदाय अपनी आदत में शामिल करे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान को कचरा साफ करते देखकर वहाँ मौजूद लोग प्रेरित होकर स्वच्छता के लिए जुट गये और साफ-सफाई की। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भी कोई सार्वजनिक कार्यक्रम हो तो कार्यक्रम की समाप्ति के बाद कचरे की सफाई अनिवार्य रूप से की जाये। सफाई अभियान मंदिर परिसर, रामघाट सहित सम्पूर्ण पवित्र नगरी अमरकंटक में चलाया गया। सफाई अभियान में सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम ( स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री श्री संजय-सत्येन्द्र पाठक की टीम, प्रशासनिक अधिकारी तथा आमजन ने भी अपना सहयोग दिया।

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *