• Mon. Sep 16th, 2024

तेंदूपत्ता से इस वर्ष लगभग 1200 करोड़ विक्रय मूल्य का अनुमान

भोपाल : मंगलवार, मई 16, 2017
राज्य लघु वनोपज संघ के अध्यक्ष श्री महेश कोरी ने बताया है कि इस वर्ष प्रदेश में 22 लाख मानक बोरा तेंदूपत्ता संग्रहीत किया जायेगा। इससे करीब 1200 करोड़ रुपये का विक्रय मूल्य प्राप्त होने की संभावना है। प्रदेश में अब तक 11 लाख 46 हजार 915 मानक बोरा तेंदूपत्ता तोड़ा जा चुका है। सर्वाधिक संग्रहण शहडोल, उमरिया, सिंगरौली, सीधी, बालाघाट और मण्डला जिले में किया गया है।

16 हजार तेंदूपत्ता फड़ स्थापित

श्री कोरी ने बताया कि प्रदेश में 1071 प्राथमिक वनोपज समितियाँ कार्य कर रही हैं। इनमें लगभग 16 हजार तेंदूपत्ता फड़ स्थापित हैं, जिनमें करीब 33 लाख संग्राहक तेंदूपत्ता संग्रहीत कर रहे हैं। संग्राहकों को उनके द्वारा संग्रहीत तेंदूपत्ता का 1250 रुपये प्रति मानक बोरा की दर से पारिश्रमिक का भुगतान किया जा रहा है।

लगभग 40 हजार क्विंटल महुआ फूल की खरीदी

श्री कोरी ने बताया कि प्रदेश में अब तक 39 हजार 567 क्विंटल महुआ फूल की खरीदी कर संग्राहकों को 11 करोड़ 87 लाख 2170 रुपये का भुगतान किया गया है। महुआ संग्रहण के लिये 60 जिला लघु वनोपज यूनियन के माध्यम से 1189 महुआ संग्रहण केन्द्र बनाये गये हैं। महुआ का सर्वाधिक संग्रहण उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, सिंगरौली, सतना एवं सीधी जिला यूनियन द्वारा किया गया है।

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *