• Wed. Apr 24th, 2024

मुख्यमंत्री चौहान ने पीपल, नीम और कदम्ब के पौधे लगाए
madhyapradeshnewsdiary,shivrajsinghchouhan,mpcm,mpnews,madhyapradeshnews,todayindia,todayindia24,todayindialive,motivational,enviornment,motivationforplantation,inspirationforplantation,plantationbyshivrajsinghchouhan,green,peepal,neem,kadambश्री कृष्ण प्रणामी मंदिर समिति ने भी किया पौध-रोपण
पत्रकार श्री अनुराग उपाध्याय और सुनील श्रीवास्तव ने भी रोपे पौधे
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट सिटी उद्यान में पीपल, नीम और कदम्ब के पौधे लगाए। श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर समिति शिवाजी नगर भोपाल के सर्वश्री मम्तेश शर्मा, विनोद परनामी, रजनीश त्रिपाठी, अतुल दुबे, अमरनाथ शर्मा और रूपराज शर्मा ने भी पौध-रोपण किया। दखल न्यूज यू-ट्यूब चैनल के श्री अनुराग उपाध्याय और आईएनडी टीवी के ब्यूरो चीफ श्री सुनील श्रीवास्तव भी पौध-रोपण में सम्मिलित हुए। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रदेशवासियों को जन्म दिवस, विवाह वर्षगाँठ आदि पर पौध-रोपण करने के लिए निरंतर प्रेरित कर रहे हैं।

समिति द्वारा मंदिर के बैनर तले अन्नदान, सार्थक दीपावली, मिशन शिक्षा, पौध-रोपण, आइए बने पंछियों का सहारा, मिट्टी के गणेश, गो-काष्ठ जन-जागरूकता और गरीब परिवार के प्रतिभावान बच्चों की फीस जमा करने जैसे सेवाभावी कार्य अनवरत किए जा रहे हैं। समिति द्वारा पिछले सात साल से नव वर्ष पर हमीदिया ब्लड बैंक के लिए रक्तदान शिविर भी लगाये गये हैं।

पौधों का महत्व

आज लगाया गया पीपल छायादार वृक्ष है। यह पर्यावरण शुद्ध करता है। इसका धार्मिक और आयुर्वेदिक महत्व है। एंटीबायोटिक तत्वों से भरपूर नीम को सर्वोच्च औषधि के रूप में जाना जाता है। कदम्ब, आयुर्वेद में अपने औषधीय गुणों के लिए प्रसिद्ध है। इसके फूलों का विशेष महत्व है। प्राचीन वेदों और रचनाओं में कदम्ब के सुगन्धित फूलों का उल्लेख मिलता है।
=====================================================
मुख्यमंत्री चौहान ने पीपल, नीम और कदम्ब के पौधे लगाए
madhyapradeshnewsdiary,shivrajsinghchouhan,mpcm,mpnews,madhyapradeshnews,todayindia,todayindia24,todayindialive,motivational,enviornment,motivationforplantation,inspirationforplantation,plantationbyshivrajsinghchouhan,green,peepal,neem,kadamb

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published.