• Sun. May 19th, 2024

मेरे जीवन का एकमात्र लक्ष्य प्रदेश का विकास और गरीब कल्याण : चौहान
madhyapradeshnewsdiary,shivrajsinghchouhan,mpcm,mpnews,madhyapradeshnews,todayindia,todayindia24,todayindialiveमुख्यमंत्री ने रायसेन, बुधनी और आष्टा में किया रोड शो एवं जनसभा

रायसेन/बुधनी/आष्टा। मध्यप्रदेश में कमलनाथ जी की सरकार 15 महीने रही, लेकिन विकास के कोई भी कार्य नहीं किए, बल्कि वल्लभ भवन मंत्रालय को दलालों का अड्डा बना दिया था। उनका प्रदेश के विकास से कभी लेना-देना ही नहीं रहा। जनता उनसे विकास की बात करती तो कमलनाथ पैसे नही होने का रोना रोते थे, लेकिन मैं जिस दिन से मुख्यमंत्री हूं, लगातार विकास के काम कर रहा हूं। मुझे प्रदेश के विकास एवं गरीब कल्याण के कार्यों के लिए कभी पैसे की कमी नहीं आई। मेरे जीवन का एक मात्र लक्ष्य प्रदेश का विकास और गरीब कल्याण है। आप भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रत्याशियों को अपना आशीर्वाद देकर भारी मतों से विजयी बनाइये और विकास की जिम्मेदारी मुझे सौंप दीजिये। रविवार को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने यह अपील रायसेन, बुधनी और आष्टा में जनसभा को सम्बोधित करते हुए की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पार्टी के पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में रायसेन, बुधनी और आष्टा में रोड़ शो किया, जिसमें भारी जनसैलाब उमड़ा।

हमने जनकल्याणकारी योजनाएं बनाई थी, कमलनाथ ने बंद करने का पाप किया
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रायसेन में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि रायसेन के विकास के लिए भाजपा प्रतिबद्ध है। यहां के सभी घरों में नल कनेक्शन से जलापूर्ति की व्यवस्था की जाएगी और रायसेन के सभी वार्ड में बेहतरीन सड़कों का जाल बिछेगा। रायसेन के विकास में कोई कमी नहीं रहने दूंगा। उन्होंने कहा कि गरीब परिवार समाज के किसी भी वर्ग से हो, उनके बच्चों की शिक्षा में कोई बाधा नहीं आने देंगे। बच्चों के लिए ही हम सीएम राइज स्कूल की शुरुआत कर रहे हैं। 28 करोड़ से इस स्कूल का भवन बनेगा। श्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने पहले भी कभी मध्यप्रदेश में विकास के काम नहीं किये थे। फिर 15 महीने कमलनाथ सरकार रही, उस समय भी कोई काम नहीं किये, बल्कि हमनें गरीब भाइयों बहनों के लिए जो जनकल्याणकारी योजनाएं बनाई थी, उसे भी बंद करने का पाप किया।
श्री चौहान ने कहा कि रायसेन शहर में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 2842 आवास स्वीकृत हैं। मध्यप्रदेश में हमने एक सामाजिक क्रांति प्रारंभ की है। आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बेटे-बेटियों का मेडिकल, इंजीनियरिंग, लॉ, आईआईएम आदि में एडमिशन होने पर फीस उनके माता-पिता नहीं, मामा भरवायेगा। जैसे ही बरसात खत्म हो धूम-धाम से कन्या विवाह का आयोजन किया जाए। 55000 हजार की राशि हमारी बेटियों को सामान एवं बाकी चीजों के लिए दी जाएगी। विकास के कामों के साथ-साथ मैं जनता की जिंदगी को बेहतर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा। अवैध नई कॉलोनियों को हम बनने नहीं देंगे, लेकिन पुरानी अवैध कॉलोनियों को वैध करके उनका संपूर्ण विकास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए कमलनाथ जी ने बुजुर्ग जनों के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना भी बंद कर दी थी। हमने उसे फिर से शुरू कर दिया है। श्रवण कुमार बनके मामा तीर्थ यात्रा भी करवाएगा। बुजुर्ग फिर से बद्रीनाथ जी, जगन्नाथ जी, द्वारकापुरी, वैष्णो देवी जाएं उनकी व्यवस्था भाजपा सरकार करेगी।

बुधनी का मुझ पर जो कर्ज है, उसे यहां का विकास कर उतार रहा हूं
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बुधनी के विकास के लिए मैं हमेशा प्रयत्नशील रहता हूं। बुधनी का मुझ पर जो कर्ज है, उसे यहां का विकास कर उतार रहा हूं। बुधनी में कई विकास के काम चल रहे है। 500 करोड़ का 750 बिस्तर वाला मेडिकल कॉलेज यहाँ बनेगा, जहां बुधनी ही नहीं, बल्कि आसपास के क्षेत्र के भी लोगों को सुविधा मिलेगी। हमने बुधनी के विकास के लिए केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी जी से भी अनुरोध किया। हमारी बुधनी से नेशनल हाईवे निकल रहा है जिससे हमारी देश के प्रमुख शहरों से कनेक्टिविटी हो जाएगी, विकास को गति मिलेगी। गरीब परिवार के बच्चे भी पढ़-लिख कर आगे बढ़ें, इसके लिए हम 28 करोड़ की लागत से सीएम राइज स्कूल बनाएंगे, जिसमें अत्याधुनिक शिक्षा सुविधाओं के साथ लैब, लाइब्रेरी और बच्चों के लिए बस की व्यवस्था होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र और राज्य की मिलकर डबल इंजन की सरकार चल रही है। आपका नगर भी विकास की कड़ी बने इसके लिए अधिक से अधिक भाजपा के पार्षदों को जितायें।

बेटियों पर बुरी नजर डालने वालों की संपत्ति नेस्तनाबूद कर देंगे
श्री चौहान ने आष्टा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनता मेरे दिल में बसी है और आपका प्रेम रोम-रोम में बसा है। भारतीय जनता पार्टी ने विकास के जितने काम किये, आप बताइये कि कांग्रेस ने कभी किये। आष्टा के विकास के लिए हमने जो संकल्प पत्र तैयार किया है, उसे पूरा करने की जिम्मेदारी मेरी है। आष्टा का विकास चाहते हैं, तो यहां अध्यक्ष और पार्षद के भाजपा प्रत्याशियों को विजय बनाएं। मेरे युवा बेटे-बेटियों, तुम्हारे उद्यमी बनने का सपना मैं साकार करूंगा। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में एक से 50 लाख रुपये तक बैंक लोन देंगे और उस लोन की वापसी की गारंटी हम देंगे एवं ब्याज पर सब्सिडी भी। स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत आष्टा में 1000 से अधिक स्ट्रीट व्यवसायियों को 10 हजार रूपए का ऋण दिया गया है। आप इसकी वापसी करेंगे, तो 20 हजार रूपए और इसकी वापसी पर 50 हजार रूपए तक का ऋण दिया जाएगा। मध्यप्रदेश की धरती पर शांति, कानून व्यवस्था के साथ बहन-बेटियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। जिसने भी डराने की कोशिश की, बहन-बेटियों पर बुरी नजर डाली, उसकी संपत्ति बुलडोजर चलाकर नेस्तनाबूद कर देंगे।
जनसभा के दौरान रायसेन में प्रदेश शासन के मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, वरिष्ठ नेता श्री रामपाल सिंह, जिला प्रभारी श्री सुधीर अग्रवाल, जिला अध्यक्ष श्री जयप्रकाश किरार, वरिष्ठ नेता श्री नरेंद्र सिंह कुशवाह, श्री राकेश शर्मा, श्री रामकुमार साहू, श्री विजेश चतुर्वेदी, श्री राकेश तोमर, श्रीमती वर्षा लोधी, बुधनी में सांसद श्री रमाकांत भार्गव, पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत, वरिष्ठ नेता श्री रघुनाथ सिंह भाटी, जिला अध्यक्ष श्री रवि मालवीय एवं आष्टा में सांसद श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी, विधायक श्री रघुनाथ मालवीय, जिला अध्यक्ष श्री रवि मालवीय, श्री सुरेश राय, श्री बहादुर मुखाती, श्री अरूण भीमावत, श्री अनोखी लाल खण्डेवाल, श्री देवीसिंह परमार सहित पदाधिकारी उपस्थित थे।
=====================================================
मेरे जीवन का एकमात्र लक्ष्य प्रदेश का विकास और गरीब कल्याण : चौहान
madhyapradeshnewsdiary,shivrajsinghchouhan,mpcm,mpnews,madhyapradeshnews,todayindia,todayindia24,todayindialive

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *