• Sat. May 4th, 2024

गरीबों के कल्याण के लिए भाजपा ने कई योजनाएं बनाईं : चौहान
mamakichai,mamakichaiparcharcha,madhyapradeshnewsdiary,shivrajsinghchouhan,mpcm,mpnews,madhyapradeshnews,todayindia,todayindia24,todayindialiveमुख्यमंत्री ने ‘मामा की चाय पर चर्चा’ कार्यक्रम को किया संबोधित

भोपाल। गरीब की गरीबी दूर हो और वह चैन से जी सकें, इसलिए देश एवं प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने कई योजनाएं बनाई हैं। जिसमें गरीबों को राशन खरीदने के लिए हमने एक रुपए किलो में गेहूं, चावल एवं नमक की व्यवस्था की है। कांग्रेस ने यह काम कभी नहीं किया। गरीब परिवारों के मेधावी बच्चों की मेडिकल, इंजीनियरिंग, लॉ, आईआईएम में एडमिशन होने पर उनकी फीस माता-पिता नहीं, हमारी सरकार भरवायेगी। यह बात मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को सुबह भोपाल के 12 नंबर स्थित घनघौर मंदिर के समीप पार्टी द्वारा आयोजित ’मामा की चाय पर चर्चा’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।

भाजपा ने गरीबों का जीवन बदलने की सामाजिक क्रांति का संकल्प लिया
श्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने केवल गरीबी हटाओं का नारा दिया, गरीबी नहीं हटाई, बल्कि गरीब को ही हटा दिया। लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकारों ने गरीब का जीवन बदलने की सामाजिक क्रांति का संकल्प लिया है। मध्यप्रदेश की धरती पर कोई भी गरीब बिना राशन के नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि पूरे मध्यप्रदेश के गांव एवं शहरों में अभियान चलाकर गरीबों को जमीन का पट्टा देकर मालीक बनाया जायेगा। जिनके पास जमीन है, उनको मकान बनाने के लिए पैसे दिये जायेंगे। अब प्रदेश की जमीन पर अवैध कब्जा नहीं होने देंगे। हमने माफियाओं से जो 21 हजार एकड़ जमीन छीनी है, वह सारी जमीन गरीबों में बाट दी जायेगी। गरीबों की जिंदगी आसान बनाना मेरे जीवन का लक्ष्य है।

कमलनाथ ने गरीब बहनों के कल्याण की योजना को ही बंद कर दिया
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि संबल योजना में हमने तय किया कि गरीब गर्भवती बहनों को प्रसव से पूर्व 4 हजार और प्रसव पश्चात 12 हजार रुपये दिये जायेंगे। लेकिन कमलनाथ ने मेरी गरीब बहनों के कल्याण की इस योजना को ही बंद कर दिया था। बेटियों के लिए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना भी चालू कर दी गई है, ताकि बेटियों की शादी में कोई परेशानी न हो। इसलिए मैं आप सबसे आग्रह करता हूं कि भारतीय जनता पार्टी की मेयर प्रत्याशी बहन श्रीमती मालती राय और सभी पार्षद प्रत्याशियों को अपना आशीर्वाद दीजिए और विकास की जिम्मेदारी मुझ पर छोड़ दीजिए।
इस अवसर पर पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा सिंह जादौन, प्रदेश महामंत्री व सांसद सुश्री कविता पाटीदार, महापौर प्रत्याशी श्रीमती मालती राय, प्रदेश मंत्री श्री राहुल कोठारी, जिला अध्यक्ष श्री सुमित पचौरी, पूर्व विधायक श्री धु्रवनारायण सिंह, नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष श्री सुरजीत सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री विकास विरानी, सुश्री राजो मालवीय, पार्षद प्रत्याशी श्री बाबूलाल यादव, श्री अरविंद वर्मा, श्रीमती सुषमा बबीसा, श्रीमती स्नेहलता रघुवंशी, श्रीमती वंदना जाचक सहित पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
==============================================
गरीबों के कल्याण के लिए भाजपा ने कई योजनाएं बनाईं : चौहान
mamakichai,mamakichaiparcharcha,madhyapradeshnewsdiary,shivrajsinghchouhan,mpcm,mpnews,madhyapradeshnews,todayindia,todayindia24,todayindialive

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *