• Sat. May 4th, 2024

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 मई को मध्यप्रदेश में

अमरकंटक में “नमामि देवि नर्मदे”-सेवा यात्रा के पूर्णता कार्यक्रम में होंगे शामिल
मुख्यमंत्री श्री चौहान, केन्द्रीय मंत्रीद्वय श्री तोमर, श्री कुलस्ते और स्वामी अवधेशानंद रहेंगे उपस्थित

भोपाल : रविवार, मई 14, 2017
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 15 मई को अनूपपुर जिले के अमरकंटक में 148 दिन की ‘नमामि देवि नर्मदे’-सेवा यात्रा के पूर्णता कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय पंचायत राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रदेश के वन मंत्री श्री गौरीशंकर शेजवार, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री ओमप्रकाश धुर्वे, सांसद और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री नंदकुमार सिंह चौहान, सांसद श्री ज्ञान सिंह और स्वामी अवधेशानंद मंचासीन होंगे।

कार्यक्रम में राज्य मंत्रि-परिषद के सदस्य, सांसद, विधायक, त्रि-स्तरीय पंचायत राज संस्थाओं के जन-प्रतिनिधि, बड़ी संख्या में नर्मदा सेवा यात्री, साधु-संत और आमजन उपस्थित रहेंगे।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी पूर्वान्ह 11.05 बजे नई दिल्ली से वायुमार्ग से रवाना होकर दोपहर 12.25 बजे जबलपुर विमानतल पहुँचेंगे। प्रधानमंत्री जबलपुर से दोपहर 12.30 बजे रवाना होकर अनूपपुर जिले के अमरकंटक में इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय परिसर में बने हेलीपेड पर दोपहर 1.35 बजे पहुँचेंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी हेलीपेड से दोपहर 1.40 बजे रवाना होकर दोपहर 2.00 बजे कार्यक्रम स्थल पहुँचेंगे। प्रधानमंत्री दोपहर 2.00 बजे से 2.10 बजे तक माँ नर्मदा की पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री दोपहर 2.15 बजे से अपरान्ह 3.30 की अवधि में ‘नमामि देवि नर्मदे’-सेवा यात्रा के पूर्णता कार्यक्रम में शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी अपरान्ह 3.35 बजे कार्यक्रम स्थल से रवाना होकर अपरान्ह 3.55 बजे इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय जनजाति यूनिवर्सिटी हेलीपेड पहुँचेंगे। प्रधानमंत्री सायं 4.00 बजे हेलीपेड से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर सायं 5.05 बजे जबलपुर विमानतल पहुँचेंगे। प्रधानमंत्री जबलपुर विमानतल से सायं 5.10 बजे नई दिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगे।

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *