• Sat. Apr 27th, 2024

सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता यूक्रेन में भारतीय छात्रों और अन्‍य नागरिकों की सुरक्षा :प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी
#pmindia,#narendra modi,#Primeminister narendra modi,#PM,#prime minister of india,#today india,#today india news,#today india headlines,#today india highlights,#onlinenews,#today,snews,#livenews,#indianewsheadlines,#latestnewstoday,todaynewsheadlinesindia,#todayindia24प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने सुरक्षा से सम्‍बद्ध मंत्रिमंडल समिति की बैठक में बताया कि सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता यूक्रेन में भारतीय छात्रों और अन्‍य नागरिकों की सुरक्षा और उन्‍हें यूक्रेन से बाहर लाने की है। मीडिया से बातचीत में विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बताया कि पिछले महीने से यूक्रेन में उभरती स्थिति से निपटने के अनेक कदम उठाए गए हैं। उन्‍होंने बताया कि यूक्रेन में भारतीय नागरिकों का पंजीकरण करीब एक महीने पहले आरम्‍भ कर दिया गया था। विदेश सचिव ने बताया कि यूक्रेन में अनेक छात्र सहित लगभग बीस हजार भारतीय नागरिक थे, जिनमें से करीब चार हजार लोग वहां से सुरक्षित आ गए हैं। मंत्रालय ने यूक्रेन से बाहर आने के लिए उड़ानों की व्यवस्था के लिये कई कदम उठाए हैं। यूक्रेन से बाहर आने के लिए यात्रियों की संख्‍या की सीमा हटा दी गई है। श्री श्रृंगला ने बताया कि पहले सप्‍ताह में दो उड़ाने आती थी, जो अब बढ़ाकर एक दिन में दो कर दी गई है।
सचिव ने कहा कि यूक्रेन में भारतीय दूतावास काम कर रहा है। दूतावास ने कल तीन परामर्श जारी किए। श्री श्रृंगला ने बताया कि विश्‍वविद्यालयों के साथ विचार-विमर्श चल रहा है और मंत्रालय ने एक नियंत्रण कक्ष बनाया है। कल लगभग 980 टेलीफोन कॉल और 850 ई-मेल के उत्‍तर दिए गए। कीव और यूक्रेन के पड़ोसी देशों में रूसी भाषा जानने वाले अधिकारियों को भेजा गया है।
============================Courtesy========================
#pmindia,#narendra modi,#Primeminister narendra modi,#PM,#prime minister of india,#today india,#today india news,#today india headlines,#today india highlights,#onlinenews,#today,snews,#livenews,#indianewsheadlines,#latestnewstoday,todaynewsheadlinesindia,#todayindia24

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published.