• Fri. May 17th, 2024

प्रधानमंत्री कल तमिलनाडु में 11 नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करेंगे
#pmindia,#narendra modi,#Primeminister narendra modi,#PM,#prime minister of india,#today india,#today india news,#today india headlines,#today india highlights,#onlinenews,#today,snews,#livenews,#indianewsheadlines,#latestnewstoday,todaynewsheadlinesindia,#todayindia24प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल तमिलनाडु में 11 नए सरकारी मेडिकल कॉलेज और चेन्‍नई केन्‍द्रीय शास्‍त्रीय तमिल संस्‍थान के नए परिसर का उद्धाटन करेंगे।

नए मेडिकल कॉलेजों पर चार हजार करोड़ रूपये की लागत आई है। इसमें से लगभग दो हजार 145 करोड रूपये केन्‍द्र सरकार ने और बाकी तमिलनाडु सरकार ने उपलब्‍ध कराए हैं।

जिन जिलों में नए मेडिकल कॉलेज स्‍थापित किए जा रहे हैं वे हैं- विरुदनगर, नमक्‍कल, नीलगिरी, तिरुप्‍पुर, तिरुवल्‍लूर, नागापत्‍तनम, डिंडिगुल, कलाकुरुची, अरियालुर, रामनाथपुरम और कृष्‍णगिरी।

इन चिकित्‍सा महाविद्यालयों की स्‍थापना सुलभ चिकित्‍सा शिक्षा को बढावा देने और देश के हर भाग में स्‍वास्‍थ्य संबंधी बुनियादी ढांचा मजबूत करने के प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के लगातार प्रयासों के तहत हैं। इन नए मेडिकल कॉलेजों में कुल एक हजार 450 सीटों की क्षमता होगी। ये उन जिलों में मेडिकल कॉलेज स्‍थापित करने की केन्‍द्र प्रायोजित योजना के तहत है, जिनमें सरकारी या निजी मेडिकल कॉलेज नहीं है।

केन्‍द्रीय शास्‍त्रीय तमिल संस्‍थान की स्‍थापना भारतीय विरासत को संरक्षित करने और शास्‍त्रीय भाषाओं को बढावा देने की प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की परिकल्‍पना के अनुरूप है। इसपर 24 करोड रूपये की लागत आई है। पहले यह संस्‍थान किराए के मकान में चल रहा था। तीन मंजिले नए भवन परिसर में ई-पुस्‍तकालय, संगोष्‍ठी कक्ष और मल्‍टीमिडिया हॉल होगा। यह पूरे विश्‍व में शास्‍त्रीय तमिल भाषा को बढ़ावा देने के संस्‍थान के लक्ष्‍यों को पूरा करेगा।
==========================Courtesy==============================
#pmindia,#narendra modi,#Primeminister narendra modi,#PM,#prime minister of india,#today india,#today india news,#today india headlines,#today india highlights,#onlinenews,#today,snews,#livenews,#indianewsheadlines,#latestnewstoday,todaynewsheadlinesindia,#todayindia24

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *