• Fri. May 17th, 2024

प्रधानमंत्री ने साहिबजादा जोरावर सिंह(sahibjadajoravarsinghji) जी और साहिबजादा फतेह सिंह(sahibjadafatehsinghji) जी की शहादत की याद में 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस'(veerbaaldiwas) के रूप में घोषित किया#pmindia,#narendra modi,#Primeminister narendra modi,#PM,#prime minister of india,#today india,#today india news,#today india headlines,#today india highlights,#onlinenews,#today,snews,#livenews,#indianewsheadlines,#latestnewstoday,todaynewsheadlinesindia,#todayindia24प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर घोषणा की है कि साहिबजादा जोरावर सिंह जी और साहिबजादा फतेह सिंह जी की शहादत की याद में इस वर्ष से 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा।

ट्वीट्स की एक श्रृंखला में, प्रधानमंत्री ने कहा;

“आज, श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर, मुझे यह साझा करते हुए गर्व हो रहा है कि इस वर्ष से, 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा। यह साहिबजादों की साहस और न्याय के प्रति उनके संकल्प के लिए उपयुक्त श्रद्धांजलि होगी।

‘वीर बाल दिवस’ उस दिन मनाया जायेगा, जिस दिन साहिबजादा जोरावर सिंह जी और साहिबजादा फतेह सिंह जी एक दीवार में जिंदा चुनवाये जाने के कारण शहीद हुए थे। इन दोनों महान बालकों ने धर्म के नेक सिद्धांतों से विचलित होने की बजाय मृत्यु का वरण किया।

माता गुजरी, श्री गुरु गोबिंद सिंह जी और 4 साहिबजादों की वीरता तथा आदर्श लाखों लोगों को शक्ति प्रदान करते हैं। वे अन्याय के आगे कभी नहीं झुके। उन्होंने एक ऐसे विश्व की कल्पना की, जो समावेशी और सामंजस्यपूर्ण हो। यह समय की मांग है कि अधिक से अधिक लोग उनके बारे में जानें।”
===============================Courtesy==========================
प्रधानमंत्री ने साहिबजादा जोरावर सिंह(sahibjadajoravarsinghji) जी और साहिबजादा फतेह सिंह(sahibjadafatehsinghji) जी की शहादत की याद में 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस'(veerbaaldiwas) के रूप में घोषित किया
#pmindia,#narendra modi,#Primeminister narendra modi,#PM,#prime minister of india,#today india,#today india news,#today india headlines,#today india highlights,#onlinenews,#today,snews,#livenews,#indianewsheadlines,#latestnewstoday,todaynewsheadlinesindia,#todayindia24

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *