• Mon. May 20th, 2024

(narendramodi) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कानपुर मेट्रो रेल(kanpurmetrorail) के पूरे हो चुके खंड और बीना पनकी मल्‍टी प्रोडक्‍ट पाइप लाइन परियोजना का उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(narendramodi) आज कानपुर मेट्रो रेल(kanpurmetrorail) के पूरे हो चुके खंड और बीना पनकी मल्‍टी प्रोडक्‍ट पाइप लाइन परियोजना का उद्घाटन करेंगे
pmindia,narendra modi,Primeminister narendra modi,PM,prime minister of india,todayindia,todayindianews24,today india,todayindialiveप्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज उत्‍तरप्रदेश में कानपुर में मेट्रो रेल परियोजना के पूरे हो चुके खंड का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री बीना-पनकी मल्‍टी प्रोडक्‍ट पाइपलाइन परियोजना का भी उद्घाटन करेंगे। कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के पूर्ण हो चुके इस खंड की लंबाई आई आई टी कानपुर से मोती झील तक नौ किलोमीटर है जबकि इस समूची मेट्रो रेल लाइन की लंबाई 32 किलोमीटर है। परियोजना की लागत 11 हजार करोड़ रुपये से अधिक है। तीन सौ छप्‍पन किलोमीटर लंबी बीना-पनकी मल्‍टी प्रोडक्‍ट पाइपलाइन परियोजना की क्षमता लगभग 34 लाख 50 हजार मीट्रिक टन प्रतिवर्ष है। मध्‍य प्रदेश के बीना रिफाइनरी से उत्‍तर प्रदेश के कानपुर तक इसकी कुल निर्माण लागत 1500 करोड़ रुपये से अधिक है। इससे बीना रिफाइनरी से पेट्रोलियम उत्‍पाद पहुंचाने में सहायता मिलेगी। प्रधानमंत्री आई आई टी कानपुर के 54वें दीक्षांत समारोह में मुख्‍य अतिथि होंगे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि समारोह के दौरान, सभी विद्यार्थियों को राष्ट्रीय ब्लॉकचेन परियोजना के तहत, संस्थान में विकसित तकनीक के माध्यम से डिजिटल डिग्री दी जाएगी।

प्रधानमंत्री मोदी ब्लॉकचेन आधारित डिजिटल डिग्री का शुभारंभ करेंगे। इन डिजिटल डिग्रियों का वैश्विक सत्‍यापन किया जा सकता है और ये फर्जी नहीं बनायी जा सकतीं।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि कानपुर में शुरू किए जा रहे विकास कार्यों से शहरी बुनियादी ढांचा मजबूत होगा और लोगों का जीवन सुगम होगा। श्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि वे कानपुर के लोगों के बीच पहुंचने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
===========================Courtesy=============================
pmindia,narendra modi,Primeminister narendra modi,PM,prime minister of india,todayindia,todayindianews24,today india,todayindialive

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *