• Sun. Sep 29th, 2024

प्रदेश में कोविड टीकाकरण के प्रति उत्साह बरकरार : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
shivrajsinghchouhan,mpcm,madhyapradesh chiefminister,chiefminister of madhyapradesh,mpnews,madhyapradesh news,MPVaccinationMahaAbhiyan,todayindia,today indiaआज 8 लाख 79 हजार का हुआ वैक्सीनेशन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 टीकाकरण के प्रति आमजन में उत्साह बरकरार है। टीकाकरण अभियान में आज शनिवार को 8 लाख 79 हजार 508 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। प्रदेश में अब तक 2 करोड़ 77 लाख 7 हजार 815 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

शनिवार को हुए टीकाकरण में आगल-मालवा जिले में 8 हजार 856, अलीराजपुर में 5 हजार 287, अनूपपुर में 11 हजार 426, अशोकनगर में 11 हजार 138, बालाघाट 18 हजार 858, बड़वानी में 14 हजार 426, बैतूल में 19 हजार 262, भिण्ड में 15 हजार 379, भोपाल में 34 हजार 968, बुरहानपुर में 10 हजार 976, छतरपुर में 18 हजार 464, छिन्दवाड़ा में 24 हजार 686, दमोह में 16 हजार 15, दतिया में 8 हजार 151, देवास में 2 हजार 231, धार 30 हजार 462, डिढोरी में 3 हजार 307, गुना में 15 हजार 863, ग्वालियर में 26 हजार 346, हरदा में 19 हजार 207, होशंगाबाद में 14 हजार 862, इंदौर में 56 हजार 785, जबलपुर में 30 हजार 912, झाबुआ में 14 हजार 502, कटनी में 13 हजार 968 लोगों ने वैक्सीन लगवाई।

खण्डवा जिले में 21 हजार 471, खरगौन में 21 हजार 967, मण्डला में 10 हजार 130, मंदसौर 16 हजार 414, मुरैना में 20 हजार 459, नरसिंहपुर में 17 हजार 406, नीमच में 15 हजार 310, पन्ना में 4 हजार 245, रायसेन में 12 हजार 349, राजगढ़ में 18 हजार 408, रतलाम में 26 हजार 739, रीवा में 22 हजार 214, सागर में 27 हजार 643, सतना में 20 हजार 583, सीहोर में 25 हजार 723, सिवनी में 18 हजार 291, शहडोल में 6 हजार 727, शाजापुर में 15 हजार 345, श्योपुर में 3 हजार 338, शिवपुरी में 20 हजार 447, सीधी में 13 हजार 327, सिंगरौली में 8 हजार 234, टीकमगढ़ में 15 हजार 374, उज्जैन में 27 हजार 113 उमरिया में 4 हजार 246 और विदिशा जिले में 16 हजार 679 लोगों ने वैक्सीन लगवाई।

कोरोना के मात्र 6 प्रकरण

प्रदेश में शनिवार 24 जुलाई को कोरोना के मात्र 6 प्रकरण आये। इनमें भोपाल जिले में 3, इंदौर, ग्वालियर तथा जबलपुर में एक-एक कोरोना का पॉजिटिव प्रकरण आया है। प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 0.007 प्रतिशत रही। आज 29 रोगी स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए है। प्रदेश में आज 75 हजार 587 कोरोना टेस्ट किये गये
shivrajsinghchouhan,mpcm,madhyapradesh chiefminister,chiefminister of madhyapradesh,mpnews,madhyapradesh news,MPVaccinationMahaAbhiyan,todayindia,today india

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *