• Sat. May 11th, 2024

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल कैच द रेन यानी वर्षा जल संचय अभियान का शुभारंभ करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल कैच द रेन यानी वर्षा जल संचय अभियान का शुभारंभ करेंगे
narendra modi,pm narendra modi,primeminister of india,narendra modi news,narendra modi twitter,todayindia,todayindia news,today india,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood24,today india news,today indiaप्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी विश्‍व जल दिवस के अवसर पर कल कैच द रेन यानी वर्षा जल संचय अभियान का वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के माध्‍यम से शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री की उपस्थिति में जल शक्ति मंत्री और मध्‍य प्रदेश तथा उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्रियों के बीच केन-बेतवा संपर्क परियोजना क्रियान्वित करने संबंधी समझौता ज्ञापन पर भी हस्‍ताक्षर किए जाएंगे। नदियों को जोड़ने की राष्‍ट्रीय योजना के तहत यह पहली परियोजना होगी।

इस परियोजना के तहत दौधन बांध के निर्माण और केन तथा बेतवा नदियों को जोडने वाली नहर के जरिये केन नदी का जल बेतवा नदी में डाला जाएगा। इससे हर वर्ष दस लाख 62 हजार हेक्‍टेयर कृषि भूमि की सिंचाई और लगभग 62 लाख लोगों को पेयजल की आपूर्ति के अलावा 103 मेगावाट पनबिजली पैदा की जा सकेगी। इस परियोजना से बुंदेलखंड के पानी की कमी वाले क्षेत्रों—विशेषकर पन्‍ना, टीकमगढ, छतरपुर, सागर, दमोह, दतिया, विदिशा, शिवपुरी, रायसेन, बांदा, महोबा, झांसी और ललितपुर को पानी की आपूर्ति की जा सकेगी। इससे देश के विकास में बाधक जल की कमी को दूर करने के लिए नदियों को जोडने की अन्‍य परियोजनाओं के लिए भी मार्ग प्रशस्‍त हो सकेगा।

वर्षा जल संचय अभियान देशभर में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में चलाया जाएगा और इसका नारा होगा-‘जहां भी गिरे और जब भी गिरे, वर्षा का पानी इकट्ठा करें।’ यह अभियान कल शुरू होकर 30 नवबंर तक मॉनसून पूर्व और मॉनसून के दौरान लागू किया जाएगा। लोगों के सहयोग से गांव-गांव में यह जन आंदोलन चलाया जाएगा ताकि बारिश के पानी का उपयुक्‍त भंडारण सुनिश्चित हो और भूजल स्‍तर बेहतर बने।

इस कार्यक्रम के बाद जल और जल संरक्षण पर विचार के लिए चुनाव वाले राज्‍यों को छोड़कर बाकी के सभी जिलों की ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा बुलाई जाएगी। ग्राम सभाएं जल संरक्षण के लिए जल शपथ लेंगी।
==============
courtesy
===============
narendra modi,pm narendra modi,primeminister of india,narendra modi news,narendra modi twitter,todayindia,todayindia news,today india,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood24,today india news,today india

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *