• Sat. May 18th, 2024

तकनीकी शिक्षा में छत्तीसगढ़ को एक और बड़ी सौगात : मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और केन्द्रीय मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर सात अगस्त को करेंगे आई.आई.टी. का शुभारंभ

रायपुर, 06 अगस्त 2016
तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ को एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है। पिछले साल नया रायपुर में अन्तर्राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपल आई.टी.) के शुभारंभ के बाद राज्य की उपलब्धियों के खजाने में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आई.आई.टी.) का भी नाम जुड़ने जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर रविवार 07 अगस्त को भिलाई नगर के लिए इस संस्थान का संयुक्त रूप से शुभारंभ करेंगे। शुभारंभ समारोह राजधानी रायपुर के सेजबहार स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में दोपहर 12 बजे आयोजित किया जाएगा। समारोह में छत्तीसगढ़ के उच्च शिक्षा, कौशल विकास और तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री पुन्नूलाल मोहले, रायपुर के लोकसभा सांसद श्री रमेश बैस, दुर्ग के लोकसभा सांसद श्री ताम्रध्वज साहू, राज्यसभा सांसदगण- डॉ. भूषण लाल जागड़े, सर्वश्री रणविजय सिंह जूदेव, रामविचार नेताम, मोती लाल वोरा और श्रीमती छाया वर्मा तथा विधायक (रायपुर ग्रामीण) श्री सत्यनारायण शर्मा विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की विशेष पहल पर नया रायपुर में अन्तर्राष्ट्रीय सूचना प्रौ़द्योगिकी संस्थान (ट्रिपल आई.टी.) का शुभारंभ लगभग एक वर्ष पहले 23 जून 2015 को केन्द्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री श्री पीयूष गोयल द्वारा किया गया था।

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *