• Fri. May 3rd, 2024

गृहमंत्री अमित शाह ने नई दिल्‍ली के आई सी एम आर में मोबाइल आर टी-पी सी आर जांच प्रयोगशाला का उद्घाटन किया
todayindia,todayindianews,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india,amit shah

केन्‍द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्‍ली में भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद- आई सी एम आर में आयोजित एक समारोह में आर टी- पी सी आर जांच की सचल प्रयोगशाला का उद्घाटन किया। यह प्रयोगशाला वैन स्‍पाइस हैल्‍थ और आई सी एम आर ने संयुक्‍त रूप से तैयार की है। इस जांच प्रयोगशाला और अधिक ऐसी प्रयोगशालाओं को स्थापित करने की योजना बनाई गई है, जिससे कोविड-19 जांच की क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी। यह प्रयोगशाला एन ए बी एल से मान्यता प्राप्त है और आई सी एम आर से अनुमोदित है।

गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इन प्रयोगशाला वैनो में कोविड जांच 499 रुपये में कीजाएगी और जांच का खर्च आई सी एम आर द्वारा वहन किया जाएगा। यह पहल कोविड-19 जांच को जनता के लिए सस्ता और सुलभ बनाने की दिशा में एक कदम है। जांच की रिपोर्ट लगभग छह से आठ घंटों में आ जाएगी।

बयान में कहा गया है कि स्पाइस हेल्थ ने देशभर में जांच सुविधाएं और संग्रह केंद्र स्थापित करने के लिए आई सी एम आर के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। पहले चरण में 10 प्रयोगशाला स्थापित करने की योजना है। शुरुआत में, प्रत्येक प्रयोगशाला प्रतिदिन एक हजार नमूनों की जांच करेगी तथा बाद में इसे प्रतिदिन तीन हजार नमूनों की जांच तक बढ़ाया जाएगा।

एक ट्वीट में, गृहमंत्री अमित शाह ने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार राजधानी में कोविड-19 के फैलाव को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है और इस प्रयोगशाला से निश्चित रूप से कोविड के मरीजों की पहचान करने तथा उनका समय पर इलाज करने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉक्‍टर हर्षवर्धन भी मौजूद थे।
==============
courtesy
=============
गृहमंत्री अमित शाह ने नई दिल्‍ली के आई सी एम आर में मोबाइल आर टी-पी सी आर जांच प्रयोगशाला का उद्घाटन किया
todayindia,todayindianews,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india,amit shah

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published.