• Sat. May 4th, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए खेलो इंडिया के अंतर्गत पहले विश्‍वविद्यालय खेलों का उद्घाटन किया, इसे खेल जगत में नया अध्‍याय बताया

(todayindia),Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india,khelo india,narendra modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए खेलो इंडिया के अंतर्गत पहले विश्‍वविद्यालय खेलों का उद्घाटन किया, इसे खेल जगत में नया अध्‍याय बताया
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज शाम ओडिशा के कटक में पहली बार आयोजित की जा रही खेलो इंडिया विश्‍वविद्यालय खेल-कूद प्रतियोगिताओं के शुभारंभ की घोषणा की। इस तरह भारत विश्‍वविद्यालय खेलों का आयोजन करने वाले देशों की श्रेणी में शामिल हो गया है। प्रतियोगिताओं में देशभर के 159 विश्‍वविद्यालयों के तीन हजार चार सौ विद्यार्थी विभिन्‍न स्‍पर्धाओं में पुरस्‍कार जीतने के लिए जोर आजमाएंगे। छह टीम स्‍पर्धाओं में रगबी को भी शामिल किया गया है।

विडियो काफ्रेंसिंग के जरिए विश्‍वविद्यालय खेलों का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री ने इसे देश में खेल क्रांति की दिशा में अगला कदम बताया। उन्‍होंने कहा कि यह न सिर्फ भारतीय खेल के लिए एक ऐतिहा‍सिक क्षण है बल्कि भारतीय खेल-कूद के भविष्‍य के लिए भी लंबी छलांग हैं।

प्रधानमंत्री ने तीन साल पहले हुई खेलो इंडिया की शुरुआत का जिक्र करते हुए कहा कि आज इसमें भाग लेने वालों की संख्‍या दुगनी हो गयी है और गांवों तथा कस्‍बों की खेल प्रतिभाएं भी इसमें हिस्‍सा लेकर देश का नाम रौशन कर रही हैं। उन्‍होंने कहा कि खेलो इंडिया विश्‍वविद्यालय खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से खेलकूद में देश के प्रदर्शन में सुधार लाने में मदद मिलेगी।

इस अवसर पर ओडिशा के मुख्‍यमंत्री नवीन पटनायक, केंद्रीय खेलमंत्री किरेन रिजिजु और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी उपस्थित थे। श्री पटनायक ने राज्‍य को इन खेलों के आयोजन का मौका देने के लिए प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्‍यक्‍त किया।

प्रतियोगिताओं का आयोजन कर रहे के आई आई टी विश्‍वविद्यालय की छात्रा और फर्राटा धाविका दुति चंद भी प्रतियोगिता में हिस्‍सा ले रही हैं। अन्‍य प्रमुख प्रतिभागियों में मंगलौर विश्‍वविद्यालय के ट्रिपल जम्‍पर जय शाह, उन्‍हीं के साथी लंबी दूरी के धावक नरेंद्र प्रताप सिंह, पुणे विश्‍वविद्यालय की लंबी दूरी की धाविका कोमल जगधावे और आचार्य नागार्जुन विश्‍वविद्यालय की युर्राजी ज्‍योति शामिल हैं।
(todayindia),Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india,khelo india,narendra modi
===============
courtesy

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *