• Thu. Mar 28th, 2024

mp news,mpcm news,mpcm,kamal nath,mp bjp,shivrajsing chouhan,bhopal news
छत्रपति शिवाजी के आदर्श युवा पीढ़ी के लिये प्रेरणास्पद – मंत्री पांसे
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने कहा कि छत्रपति शिवाजी के उच्च आदर्श युवा पीढ़ी के लिये प्रेरणास्पद हैं। मातृभूमि की रक्षा के लिये शिवाजी ने अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था। श्री पांसे बैतूल में शिवाजी जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

मंत्री श्री पांसे ने कहा कि शिवाजी ने विपरीत परिस्थितियों में भी कभी हार नहीं मानी और अपनी वीरता से आक्रांताओं के दाँत खट्टे कर दिये थे। उन्होंने बताया कि शिवाजी ने राज्य के संचालन के लिये श्रेष्ठ और जन-हितैषी नीति भी लागू की थी। श्री पांसे ने युवाओं का आव्हान किया कि वे शिवाजी के जीवन और आदर्शों से प्रेरणा लेकर देश की बेहतरी के लिये पूरी प्रतिबद्धता से योगदान दें।

मंत्री श्री सुखदेव पांसे शिवाजी जयंती पर बैतूल नगर के मुख्य मार्गों से निकाली गई रैली में शामिल हुए और शिवाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। श्री पांसे ने इस मौके पर नवारी गृह उद्योग का शुभारंभ किया।mp news,mpcm news,mpcm,kamal nath,mp bjp,shivrajsing chouhan,bhopal news



aum

Leave a Reply

Your email address will not be published.