(todayindia)
कमांडो ३ Commando 3 (Movie Review)
आतंकवाद , देशभक्ति और बहादुरी का फार्मूला हमेशा हिट रहता है | ऐसे में कमांडो-३ इसी कहानीके साथ आई है | कंमांडो ३ में एक्शन जबरदस्त है और कहानी कमजोर है | फिल्म की कहानी के अनुसार एक कमांडो अपनी बहादुरी से ९/११ जैसी आतंकी कार्यवाही को सफल नहीं होने देता | विद्युत जामवाल(todayindia)ने अपनी योग्यता से मारधाड़ के दृश्यों को प्रभावी बना दिया है | अदा ने विघुत का साथ अच्छी तरह दिया है | विलेन के रूप में गुलशन देवैया ने अपनी भूमिका दमदार तरीके से निभायी है | फिल्म में से कहानी नदारद है |
फिल्म का शुरुआती सीन में तीन लड़कों को उनके फर्जी पासपोर्ट के आधार पर एटीएस ने पकड़ा। कड़ी पूछताछ के बाद सिर्फ एक रहस्यमयी आदमी के बारे में ही पता चल सका, जिसने इन तीनों लड़कों के दिमाग में भारत के खिलाफ ज़हर भर दिया है।
पुलिस के हाथ अहम सुराग ये लगता है कि भारत पर बड़े हमले की साजिश हो रही है और यह रहस्यमय व्यक्ति लंदन से सारा काम करता है।
उसे पकड़ने का जिम्मा करण सिंह डोगरा (विद्युत जामवाल) को दिया जाता है। करण की मदद करते हैं भारत से भावना रेड्डी (अदा शर्मा) और ब्रिटिश इंटेलीजेंस से मल्लिका सूद और अरमान अख्तर।
लंदन जाकर करण को पता चलता है कि भारत पर हमले का काउंट डाउन शुरू हो गया है। क्या हमारा कमांडो, मिस्ट्री मैन की पहचान का खुलासा कर पाएगा? कैसे वो देश को बचाएगा? इन सवालों के जवाब इस थ्रिलर और एक्शन मूवी में मिलते हैं।
फिल्म में एक सीन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है | इस सीन में एक पहलवान को स्कूली बच्ची का स्कर्ट खींचते हुए दिखाया गया है | इस सीन को स्लो मोशन में अलग अलग एंगल से दिखाया गया है | इस सीन को लेकर लोगो ने सोशल मीडिया पर नाराज़गी व्यक्त की है |
अदा शर्मा को ज्यादा मौका नहीं मिला, लेकिन वे यह दिखाने में सफल रही कि वे भी स्टंट्स अच्छे से कर लेती हैं। विद्युत जामवाल के शानदार स्टंट्स, कुछ बढ़िया पीछा करने वाले दृश्यों को जाता है।
(todayindia)
=================
courtesy