• Wed. Apr 30th, 2025

इन्दौर-दुबई फ्लाइट शुरू करने पर शीघ्र निर्णय होगा

भोपाल : बुधवार, नवम्बर 6, 2019
एम.पी. में ऐमीरेट्स समूह द्वारा लाजिस्टिक हब के निर्माण पर भी हुई बात
दुबई में ऐमीरेट्स एयरलाइन के चेयरमेन से मिले मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ
मुख्यमंत्री कमल नाथ ने आज दुबई में एमीरेट्स एयरलाइन समूह के चेयरमेन और सीईओ एच.एच. शेख अहमद बिन सईद अल मखदूम से भेंट कर इन्दौर-दुबई के लिये एमीरेट्स प्लाइट चालू करने पर चर्चा की। एच.एच. शेख मखदूम द्वारा इस संबंध में शीघ्र निर्णय करने का आश्वासन दिया गया। एयरलाइन मुख्यालय में हुई इस भेंट के दौरान मुख्य सचिव श्री एस.आर. मोहन्ती और प्रदेश के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

इस भेंट के दौरान मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ और एच.एच. शेख मखदूम के बीच एमीरेट्स समूह द्वारा मध्यप्रदेश में लाजिस्टिक हब के निर्माण पर भी विस्तार से बात हुई।

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *