भोपाल : बुधवार, सितम्बर 4, 2019
वन विहार राष्ट्रीय उद्यान की उम्रदराज बाघिन प्रिया अस्वस्थ है। प्रिया को 7 वर्ष की उम्र में जयपुर के जम्बो सर्कस से मुक्त कराकर मई 2006 में वन विहार लाया गया था। आज प्रिया 21 वर्ष की है। बाघ की जंगल में औसत आयु 10 से 15 वर्ष और कैद में 16 से 18 वर्ष मानी जाती है।(todayindia)(today india)(news)(national news)(breaking news)(latest news)(political news)(bollywood news)(political news)(business news)(online shoping)
प्रिया को 30 अगस्त 2019 से निचले जबड़े पर घाव की समस्या है। बाघिन शुरू से ही काफी कमजोर थी। इसके पिछले पैर काफी कमजोर थे। वर्ष 2008 में प्रिया ने Typanosomiasis और 2009 में Pyometra जैसी गंभीर बीमारियों का भी मुकाबला किया। वन विहार के वन्य-प्राणी चिकित्सक और स्टाफ द्वारा प्रिया की सतत् देखभाल की जा रही है।(todayindia)(today india)(news)(national news)(breaking news)(latest news)(political news)(bollywood news)(political news)(business news)(online shoping)(sports news)(cricket news)