जम्मू कश्मीर में स्थिति में सुधार आया है और गतिविधियां सामान्य हो गई हैं। जम्मू डिवीजन के पांच जिलों में धारा 144 के तहत लगी निषेधाज्ञा पूरी तरह हटा ली गई है और डोडा तथा किश्तवाड़ जिलों में कर्फ्यू में ढील दी गई है। इन पांच जिलों में स्कूल, कॉलेज खुल गये हैं। सभी बाजार और दुकानें भी खुली हैं और यातायात आम दिनों की तरह(todayindia)(latest news)(breaking news)(national news)(bollywood news)(cricket news)(sports news)(political news) चल रहा है, जिससे लोगों को राहत मिली है। लेकिन पुंछ, राजौरी, डोडा, किश्तवाड़ और रामबन जिलों में कर्फ्यू अभी है। श्रीनगर में स्थिति शांतिपूर्ण है वाहन चल रहे हैं और लोगों का आना-जाना भी चल रहा है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि प्रशासन जम्मू कश्मीर से बाहर के जो श्रमिक अपने घरों को लौटना चाहते हैं, उनकी मदद कर रही है।(todayindia)(latest news)(breaking news)(national news)(bollywood news)(cricket news)(sports news)(political news)
============================
courtesy