लोकसभा में पीठासीन बीजेपी सांसद रमा देवी पर सपा सांसद आजम खान की अभद्र टिपण्णी के खिलाफ शुक्रवार को तकरीबन सभी दलों की महिला सांसदों ने देश की सबसे बड़ी पंचायत को हिलाकर रख दिया | सभी सदस्यों ने आजम खान के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की | सदस्यों ने आजम के बयान की निंदा करते हुए कार्यवाही का(todayindia)(latest news)(breaking news)(national news)(bollywood news)(cricket news)(sports news)(political news) अधिकार लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला पर छोड़ दिया | अध्यक्ष ने सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक के बाद आजम खान को बचाव का एक मौका देने का फैसला किया |उनसे सार्वजानिक रूप से माफी मांगने को कहा जायेगा | अगर वह ऐसा नहीं करते है तो निलंबन तय है | यह निलंबन इस सत्र के बचे हुए दिन के लिए हो सकता है|
इस मामले को लेकर सभी दलों की महिला सांसद एक हो गयी है शुक्रवार को सभी दलों की महिला सांसदों ने आजम खान के खिलाफ कड़ी कार्रवाही की मांग की |
चरित्र का प्रतिबिम्ब
आजम खान का बयान उनके चरित्र का प्रतिबिम्ब है | अखिलेश ने उनका बचाव कर बता दिया की उनकी सोच में कोई फर्क नहीं है | स्मृति ईरानी , केंद्रीय मंत्री
विरोध में असमंजस क्यों
आजम खान के शब्दों को दोहराना नहीं चाहूंगी|सांसद में जो हुआ उसे पूरे देश ने देखा है | विरोध में असमंजस क्यों |
निर्मला सीतारमण , वित्त मंत्री
आजम खान ने महिलाओं को कभी सम्मान नहीं किया ये पूरा देश जनता है | स्पीकर उन्हें लोकसभा से निष्कासित करे | रमा देवी , बीजेपी सांसद
आजम खान ने अशोभनीय बात की
मायावती ने ट्वीट किया की आजम खान ने अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया , वह गरिमा और सम्मान को ठेस पहुँचाने वाली है | इसके लिए आजम को सांसद में ही नहीं, देशकी सभी महि लाओं से माफी माँगना चाहिए |
मायावती , बसपा
नए सांसद क्या सीखेंगे
पहली बार सांसद में हूँ | नए सांसद ऐसे कृत्यों से क्या सीखेंगे | यह शर्म नाक है , इसकी निंदा करती हूँ |
नुसरत जहाँ , सांसद ,टीएमसी
=================
(todayindia)(latest news)(breaking news)(national news)(bollywood news)(cricket news)(sports news)(political news)
==================================================
courtesy