भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भारतीय सेना की कश्मीर स्थित १०६ टेरिटोरियल बटालियन (पैरा ) के विक्टर फ़ोर्स के साथ ले. कर्नल(ऑनररी) एमएस. धोनी के तोर पर पेट्रोलिंग और गार्ड की ड्यूटी करेंगे |(ms dhoni)(todayindia)(latest news)(breaking news)(national news)(bollywood news)(cricket news)(sports news)(political news)
ले. कर्नल एमएस. धोनी अपनी बटालियन के साथ ३१ जुलाई से १५ अगस्त तक जम्मू कश्मीर में रहेंगे | धोनी पेट्रोलिंग,गार्ड और पोस्ट ड्यूटी करेंगे |रक्षा मंत्रालय और सैन्य प्रशासन ने उन्हें कश्मीर में सेना के साथ सक्रिय ड्यूटी निभाने की अनुमति दे दी है | यह पहला मौका होगा जब वह आम सैन्य अधिकारीयों की तरह कश्मीर में लगभग १५ दिन रहेंगे |
एमएस. धोनी को भारतीय सेना ने करीब ८ साल पहले २०११ में अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाते हुए १०६ टेरिटोरियल बटालियन (पैरा) में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल का पद प्रदान किया था | २०१५ में वे आगरा स्थित प्रशिक्षण कैंप में पांच वार पैराशूट से छलांग लगा चुके थे | धोनी इससे पहले २०१७ में जम्मू के बारामुला में सेना द्वारा आयोजित एक मैच को देखने भी गए थे | धोनी इस मैच को आर्मी की यूनिफॉर्म पहनकर ही देखने पहुंचे थे। धोनी का सेना प्रेम किसी से छिपा नहीं है। विश्व कप के दौरान भी दस्ताने पर ‘बलिदान बैज’ लगाकर खेलने के चलते वे विवादों में फंसे थे।
धोनी ने बेस्टइंडीज़ दौरे से पहले अपना नाम वापस ले लिया था , क्योंकि वे प्रादेशिक सेना के साथ काम करने का वादा पहले हे कर चुके थे |(ms dhoni)(todayindia)(latest news)(breaking news)(national news)(bollywood news)(cricket news)(sports news)(political news)
===========
courtesy