भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन – इसरो प्रक्षेपण की नई तारीख बाद में घोषित करेगा।
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन–इसरो ने चन्द्रयान-2 का प्रक्षेपण तकनीकी गड़बड़ी के कारण स्थगित कर दिया है। इसे जीएसएलवी मार्क-3 के जरिए छोड़ा जाना था। मिशन नियंत्रण केन्द्र की घोषणा के बाद इसके प्रक्षेपण(चन्द्रयान-2)(chandrayaan-2)(todayindia)(latest news)(breaking news)(national news)(bollywood news)(cricket news)(sports news)(political news) के निर्धारित समय आज तड़के दो बजकर 51 मिनट से 56 मिनट 24 सैकंड पहले प्रक्षेपण गिनती रोक दी गयी। इसरो के जनसंपर्क मामलों के सहायक निदेशक बी. आर. गुरुप्रसाद ने बताया कि प्रक्षेपण यान प्रणाली में तकनीकी गड़बड़ी का पता चलने पर इसे रोका गया |(चन्द्रयान-2)(chandrayaan-2)(todayindia)(latest news)(breaking news)(national news)(bollywood news)(cricket news)(sports news)(political news)
===================
courtesy