करतारपुर गलियारा से संबंधित मुद्दों पर विचार-विमर्श के लिये भारत और पाकिस्तान के उच्च स्तरीय शिष्टमंडल की बैठक आज अटारी-वाघा सीमा पर होगी। बातचीत के मुख्य मुद्दों में ज़ीरो प्वाइंट पर संपर्क और विशेष अवसरों पर श्रद्धालुओं की संख्या संबंधी मुद्दे शामिल हैं। सूत्रों ने बताया कि भारत, सुरक्षा संबंधी मुद्दे भी उठाएगा। इससे पहले
(kartarpur corridore)(करतारपुर गलियारा)(todayindia)(latest news)(breaking news)(national news)(bollywood news)(cricket news)(sports news)(political news)
भारत ने इस परियोजना के लिये गठित पाकिस्तानी समिति में एक खालिस्तानी अलगाववादी को शामिल किये जाने पर पाकिस्तान से अपनी कड़ी आपत्ति दर्ज की थी। इस परियोजना से पाकिस्तान के करतारपुर में गुरूद्वारा दरबार साहिब तक भारतीय श्रद्धालुओं का आसानी से पहुंचना सुनिश्चित होगा।(kartarpur corridore)(करतारपुर गलियारा)(todayindia)(latest news)(breaking news)(national news)(bollywood news)(cricket news)(sports news)(political news)
=====================
courtesy