बीजेपी संसदीय दाल की पहले बैठक में आकाश विजयवर्गीय (akash vijayvargiya)का नाम लिए बिना नरेंद्र मोदी ने कहा की ऐसा घमंड और दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं कर सकते है | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(narendra modi) ने कहा है की कोई भी प्रतिनिधि ऐसा आचरण कैसे कर सकता है | यह मनमानी नहीं चलेगी | यह अहंकार , यह घमंड,यह दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है | (akash vijayvargiya)(todayindia)(latest news)(breaking news)(national news)(bollywood news)(cricket news)(sports news)(political news) ऐसे लोगो को पार्टी से बाहर निकल देना चाहिए चाहे वह किसी का भी बेटा हो | साथ ही ऐसे लोगों का समर्थन करने वालों पर भी कार्रवाई होना चाहिए | नरेंद्र मोदी(narendra modi) के इन तीखे तेवरों से पार्टी में हड़कंप मच गया है | रविवार को जेल से छूटने के बाद से बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय (akash vijayvargiya)के आवास पर जुट रही भीड़ मोदी के सन्देश के बाद गायब हो गयी | बताया जा रहा है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह बयान सीधे तोर पर आकाश विजयवर्गीय के लिए था | संभव है की बहुत जल्दी उनके खिलाफ कार्यवाई भी शुरू होगी | आकाश को नोटिस देकर कार्यवाई की शुरुआत होगी | साथ ही दूसरो के लिए भी यह चेतावनी थी|
नगर निगम के अफसर की पिटाई के बाद इंदौर जिला भाजपा ने खुलकर आकाश का समर्थन किया था और धरना देने के साथ ‘सैल्यूट आकाश’ के पोस्टर लगाए गए थे। अब पूरे मामले पर पीएम के गुस्से के बाद पार्टी जिला भाजपा नेताओं के खिलाफ बड़ा एक्शन ले सकती है। पिछले दिनों आकाश की जमानत मिलने पर भोपाल जिला कोर्ट परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की तो दूसरी ओर इंदौर में सर्मथकों ने हर्ष फायर कर अपनी खुशी जाहिर की थी।
(akash vijayvargiya)(todayindia)(latest news)(breaking news)(national news)(bollywood news)(cricket news)(sports news)(political news)
=======================
courtesy