नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत में जावड़ेकर ने लोगों से पौध लगाने की सेल्फी लेकर भेजने का भी अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि पर्यावरण को बचाने के लिए लोग कल ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस अभियान में हिस्सा लें।
कल कोई ने कोई सैप्लिंग लगाए और सेल्फी विद सैप्लिंग हैश टैग करके भेजे तो ये बहुत जनता का सहयोग रहेगा, क्योंकि मोदी सरकार की प्राथमिकता है पर्यावरण और जनभागीदारी और ये जनभागीदारी इससे होगी, औऱ एक बात है कि इस साल वायु प्रदुषण पर यूएन का ज्यादा जोर है। वही थीम है तो उसके लिए हमने क्लीन एयर मिशन तैयार किया है और उसके भी कार्यक्रम आने वाले दिनों में होंगे।
===============================
courtesy