रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज सियाचिन ग्लेशियर में पाकिस्तान सीमा से लगे क्षेत्रों की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। उनके साथ थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत भी थे। राजनाथ सिंह ने दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध क्षेत्र सियाचिन में तैनात सैनिकों और अधिकारियों से बातचीत की और उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। सियाचिन का आधार शिविर करीब 12 हजार फुट की ऊंचाई पर है और इस क्षेत्र की सबसे ऊंची चोटी 23 हजार फुट की ऊंचाई पर है।
काराकोरम क्षेत्र में सियाचिन ग्लेशियर दुनिया का सबसे बड़ा सैन्य क्षेत्र है जहां सैनिकों को कड़ाके की ठंड के साथ तेज हवाओं से भी जूझना पड़ता है। सर्दियों में यहां तापमान जमाव बिन्दु से 70 डिग्री तक नीचे चला जाता है।
इस बीच, रक्षामंत्री सियाचिन दौरे के बाद श्रीनगर लौट रहे हैं।
====================================
courtesy