रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कल सियाचिन ग्लेशियर का दौरा करेंगे और सुरक्षा स्थिति का जायजा लेंगे। उनके साथ थलसेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत भी रहेंगे। राजनाथ सिंह सियाचिन में सैनिकों और अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे और दुनिया के इस सबसे ऊंचे युद्ध क्षेत्र में तैनात सैनिकों की समस्याओं से रूबरू होंगे। सियाचिन का आधार शिविर करीब 12 हजार फीट की ऊंचाई पर है और इस क्षेत्र की सबसे ऊंची चोटी 23 हजार फीट है। सर्दियों में यहां तापमान जमाव बिन्दु से 70 डिग्री नीचे पहुंच जाता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद सियाचिन का दौरा किया था।
====================
courtesy