भारत ने इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग की कल हुई इफ्तार पार्टी में मेहमानों को सुरक्षा बलों द्वारा डराने-धमकाने पर पाकिस्तान से कड़ा विरोध दर्ज कराया है। भारतीय उच्चायोग ने कहा है कि भारत ने पाकिस्तान से इस मामले की तत्काल जांच करने को कहा है।
भारतीय उच्चायोग ने कहा कि मेहमानों को सुरक्षा एजेंसियों के हाथों प्रताड़ना और डराने धमकाने की स्थिति का सामना करना पड़ा। इफ्तार से एक दिन पहले पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों द्वारा आमंत्रित लोगों से पूछताछ की गई ताकि वे इस कार्यक्रम में हिस्सा न ले सकें। कुछ मामलों में मेहमानों की गाड़ियां भी उठा ली गईं। उच्चायोग ने कहा कि इफ्तार पार्टी में तीन सौ से अधिक मेहमान शामिल नहीं हो सके जिसमें सांसद, सरकारी अधिकारी और समाज के विभिन्न वर्गों के लोग आमंन्त्रित थे।
===============
courtesy