कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी(sonia gandhi) कांग्रेस के नवनिर्वाचित लोकसभा सांसदों की आज दिल्ली में हुई बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की फिर से नेता चुनी गयी हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मतदाताओं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया। संवाददाताओं से बातचीत में पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि संसद के आगामी अधिवेशन के लिए पार्टी की रणनीति तैयार करेंगे।
श्रीमती सोनिया गांधी(sonia gandhi) जी को सर्वसम्मति से कांग्रेस संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है। डॉ. मनमोहन सिंह जी ने उनके नाम को प्रपोज किया। हमारे केरल से सांसद और छत्तीसगढ़ से सांसद उन दोनों ने उसका अनुमोदन किया और पूरे संसदीय दल ने इसका समर्थन किया, एक स्वर से। 52 के 52 जो नवर्निवाचित सांसद है उनका स्वागत करते हुए राहुल जी ने यह कहा कि हम आत्म विश्लेषण भी करेंगे। हमारी जो गलतियां हैं उन्हें दुरूस्त भी करेंगे।
पिछले महीने की 25 तारीख को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद यह पहली आधिकारिक बैठक है, जिसमें राहुल गांधी हिस्सा ले रहे हैं। कार्यसमिति की बैठक में उन्होंने कांग्रेस प्रमुख का पद छोड़ने का प्रस्ताव किया था। कांग्रेस कार्यसमिति इस्तीफे के उनके प्रस्ताव को पहले ही नामंजूर कर चुकी है और सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर पार्टी का कायाकल्प करने के लिए हर स्तर पर ढांचागत बदलाव लाने के लिए उन्हें अधिकृत किया है।
==========================
courtesy