• Fri. Nov 22nd, 2024

अमित शाह ने केन्‍द्रीय गृहमंत्री , राजनाथ सिंह ने रक्षा मंत्री और प्रकाश जावड़ेकर ने पर्यावरण मंत्री का पदभार संभाला।

केन्‍द्रीय मंत्री अमित शाह ने आज गृह मंत्रालय का कार्यभार संभाला। गृह सचिव राजीव गाबा ने मंत्रालय में उनकी अगवानी की। दो और राज्‍य मंत्रियों-जी किशन रेड्डी और नित्‍यानंद राय ने भी गृहमंत्रालय में प्रभार संभाला।
केन्‍द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने आज रक्षामंत्री का कार्यभार संभाला। सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत, वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल बी एस धनोवा और नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह इस अवसर पर उपस्थित थे। इससे पहले राजनाथ सिंह आज सवेरे नई दिल्‍ली में समर स्‍मारक गए। उन्‍होंने देश के लिए बलिदान देने वाले बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि दी। एक ट्वीट संदेश में उन्‍होंने कहा कि वे राष्‍ट्रीय सुरक्षा और रक्षा की मजबूती के लिए तत्‍पर हैं।
केन्‍द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय का कार्यभार आज संभाल लिया। बाबुल सुप्रियो ने भी इसी मंत्रालय में राज्‍य मंत्री का पदभार संभाला। नई दिल्‍ली में मीडिया से बातचीत में प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण और इससे संबंधित मुद्दों से निपटना सरकार की पहली प्राथमिकताओं में शामिल है।
========================
courtesy

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *