प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज नई दिल्ली में बिम्स्टैक नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें की। प्रधानमंत्री ने श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना के साथ बातचीत में परस्पर दोस्ताना संबंध और मजबूत करने के लिए अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। दोनों नेताओं ने आतंकवाद और उग्रवाद को मानवता के लिए खतरा बताया।
प्रधानमंत्री मोदी ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविन्द कुमार जगनॉथ से बातचीत में दोनों देशों के बीच संबंध और मजबूत करने का संकल्प दोहराया। प्रधानमंत्री मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली और भूटान के प्रधानमंत्री लोते शेरिंग के साथ भी द्विपक्षीय बैठकें की।
प्रधानमंत्री मोदी ने कल किर्गिज़स्तान के राष्ट्रपति सोरोनबे जीनबेकॉफ के साथ राष्ट्रपति भवन में बातचीत की थी। जीनबेकॉफ ने प्रधानमंत्री को 13 से 15 जून के दौरान शंघाई सहयोग संगठन सम्मेलन में शामिल होने के लिए किर्गिजि़स्तान आने का फिर निमंत्रण दिया।
============================
courtesy